Entertainment

Demand for extortion of Rs 50 lakh from Akshara Singh threatening call creates panic

पटना:- भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धमकी देने वालों ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. यह घटना 11 नवंबर की देर रात हुई, जब अक्षरा को एक मिनट के अंतराल में दो धमकी भरे कॉल आए. रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षरा सिंह के मोबाइल पर यह कॉल 12:20 बजे और 12:21 बजे आए. कॉल करने वाले ने न केवल 50 लाख रुपये की मांग की, बल्कि गाली-गलौज भी की. धमकी देने वाले ने कहा कि दो दिन का समय दिया जा रहा है और अगर रकम नहीं दी गई, तो जान से मार दिया जाएगा.

करीबी के माध्यम से दी शिकायतअक्षरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने एक करीबी को इस घटना की जानकारी दी और फिर उस व्यक्ति के माध्यम से लिखित आवेदन दानापुर थाना भेजा. अपने आवेदन में अक्षरा ने उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है, जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे. दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें अक्षरा का आवेदन प्राप्त हो गया है. उन्होंने कहा, कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

अक्षरा सिंह का हालिया करियर और लोकप्रियताअक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में एक जाना-माना नाम हैं और उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वे अपने गानों, फिल्मों और पर्सनलिटी के चलते फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों में भी काफी चिंता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अभिनेत्री के साथ खड़े होने की बात कही.

पुलिस की चुनौतीभले ही अक्षरा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन ऐसे मामलों में दोषियों का पता लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. धमकी देने वालों का लोकेशन और पहचान करना पुलिस के लिए जरूरी हो गया है, ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में जल्द से जल्द कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:- Darbhanga AIIMS Inauguration: पीएम मोदी के आगमन को लेकर जोरदार तैयारी, दरभंगा एम्स का करेंगे शिलान्यास

प्रशंसकों की प्रतिक्रियाघटना के खुलासे के बाद अक्षरा सिंह के प्रशंसकों में नाराजगी और चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अक्षरा सिंह की इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और एक बार फिर से सेलेब्रिटी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Tags: Akshara singh, Entertainment, Local18, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 08:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj