भगवान राम नाम की 23 हजार पुस्तकें लेकर अयोध्या के लिए निकले भक्त, जानें कहां से शुरू हुई यात्रा-Devotees left for Ayodhya with 23 thousand books in the name of Lord Ram, know from where the journey started

भीलवाड़ा – राम नाम में कितनी शक्ति है इसका अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है हर व्यक्ति अपने प्रभु राम के प्रति अपनी भक्ति जाहिर करने के लिए राम नाम की पुस्तक में राम नाम अंकित करते हैं. राम की भक्ति का विषय नजारा भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में देखने को मिला. कोटड़ी चारभुजा नाथ में 4 साल से 23 हजार 700 कॉपी में 60 करोड़ राम नाम लिख दिए हैं. अयोध्या में राम बैंक में यह राम पुस्तिका जमा करवा कर वहां से सरयू नदी का पानी लेकर भक्त कांवड़ यात्रा के माध्यम से वापस कोटडी आएंगे. यहां नीलेश्वर महादेव में जलाभिषेक करेंगे.
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी श्याम दरबार में भक्तों द्वारा लिखी राम नाम की 23 हजार 700 कॉपियो में लिखे 60 करोड़ राम नाम को पूजा अर्चना करने के बाद डाक कावड़ यात्रा संघ के साथ अयोध्या भेजा गया. श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया ने बताया कि राम नाम का यह अभियान 4 वर्ष पहले मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जमनालाल सुथार की प्रेरणा से शुरू हुआ था.
भगवान चारभुजा नाथ कोटड़ी के यहां से श्री राम की पुस्तिकाएं जो समस्त आम चोखला द्वारा पिछले 4 सालों से लिखी जा रही है. लगभग 60 करोड़ से ऊपर राम नाम की पुस्तिकाएं भगवान श्री राम के धाम अयोध्या के वहां श्री राम नाम मित्र मंडल को सौंपी जाएगी. यहां से जो कांवड़ यात्रा जा रही है. उन कांवड़ यात्रा के साथ में श्री चारभुजा मंदिर के द्वारा जो पुस्तिकाएं इकट्ठी की गई है. वह भेजी जा रही है यह पुस्तिकाएं भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर में निशुल्क उपलब्ध रहती हैं. जो भी भक्त भगवान श्री राम का नाम पुस्तिकाओं में लिखना चाहते हैं वह चारभुजा नाथ मंदिर से निशुल्क पुस्तिकाएं ले सकते हैं.
4 साल पहले इस व्यक्ति ने की शुरुआतकोषाध्यक्ष सुथार ने मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में धर्म ग्रंथ व साहित्य सेवा शुरू करने के लिए 11 हजार रुपए स्वयं के खर्च पर वहन किए थे तब से चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से भक्तों को कॉपियां निःशुल्क दी जाती हैं. बीते चार सालों से हर साल हजारों की संख्या में आमजन यहां से पुस्तक लेकर जाते हैं और राम नाम की पुस्तक भरकर यहां देकर जाते हैं. सभी कॉपियां आज ट्रक से अयोध्या के लिए रवाना की गई हैं. राम नाम लिखी कापियों को राम नाम बैंक में जमा करवाएंगे और फिर उसके बाद भक्त सरयू नदी से जल भरकर कावड़िए रवाना होंगे जो 72 घण्टे में कोटड़ी चारभुजा नाथ दरबार स्थित नीलेश्वर महादेव में जलाभिषेक करेंगे.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 23:15 IST