Rajasthan

Devyani got success in RJS achieved 26th rank in first attempt father runs lathe machine

बीकानेर. आरजेएस 2024 के परीक्षा परिणाम में बीकानेर के कई युवाओं ने बाजी मारी है. इनमें बीकानेर की देवयानी शर्मा ने पूरे राजस्थान में 26वीं रैंक हासिल की है. खास बात यह है कि देवयानी ने पहले ही प्रयास में बाजी मारी है. देवयानी के पिता गोपी किशन जांगिड़ है और उनका लेथ मशीन का वर्कशॉप है और लेथ मशीन चलाने का काम करते है और माता गृहिणी है. देवयानी की बड़ी बहन दिल्ली के गृह मंत्रालय में पोस्टेड हैं. इसके अलावा एक छोटा भाई है, जो अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.

पढ़ाई के दौरान हीं शुरू कर दी थी तैयारी

देवयानी ने लोकल 18 को बताया कि एलएलबी की पढ़ाई रामपुरिया लॉ कॉलेज से की है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद जोशी, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, प्रीति, बालमुकुंद, रितेश सर सहित कॉलेज के कई टीचर का बहुत सपोर्ट रहा है. उन्होंने बताया कि एलएलबी की पढ़ाई के दौरान ही आरजेएस की तैयारी करना शरू कर दिया था. सभी गुरुजनों का हमेशा मार्गदर्शन मलता रहा. जिससे आरजेएसकी तैयारी करने में आसानी हुई. देवयानी ने बताया कि आरजेएस की तैयारी के दौरान मेंटर नवरत्न सिंह राठौड़, आदिल सर और पूजा का बहुत सपोर्ट रहा है. देवयानी ने बताया कि दादा हमेशा से प्रेरणा स्त्रोत रहे है. उन्होंने बताया कि जो भी कमा मिलेगा, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की हरसंभव प्रयास करेंगे. साथ ही न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखने की भी पूरी कोशिश करते रहेंगे.

इंटरव्यू के दौरान पूछे गए थे कई कठिन सवाल

देवयानी ने लाकन 18 को बताया कि आरजेएस के इंटरव्यू के दौरान कई सवाल पूछे गए थे. करीब आधे घंटे का इंटरव्यू हुआ. सोशल मीडिया और लॉ से संबंधित कई सवाल पूछे गए थे. इसके अलावा कई सवाल स्वयं की राय से सम्बंधित था. यह भी पूछा गया कि अगर आपको किसी विश्वविद्यालय का वीसी बना दिया जाएगा तो आप कैसे संचालन करेंगे? भारत में फांसी की सजा कहां-कहां है. इस बारे में भी पूछा गया. ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे.

Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news, Success Story

FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:51 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj