Dhanteras Celebrations Devotees Offer Silver Chariot and Palanquin at Shri Sawaliya Seth Temple
उदयपुर:- धनतेरस के मौके पर चांदी खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. लेकिन सांवलिया सेठ को धनतेरस के मौके पर एक भक्त ने 460 किलो वजन का एक रजत पालकी अर्पण किया है. राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों में से एक मंडफिया गांव स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था निरंतर बढ़ रही है. धनतेरस के मौके पर एक भक्त ने भगवान सांवलिया सेठ को एक विशाल रथ और चांदी की पालकी भेंट की. चांदी का रथ और पालकी का वजन करीब 460 किलो है, जिसमें 23 किलो चांदी लगी हुई है.
भक्तों की लगातार बढ़ रही है सांवलिया सेठ में आस्था राजस्थान का प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. यहां रोजाना हजारों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और मंदिर में करोड़ों की भेंट राशि आ रही है. मंदिर में चढ़ाई गई राशि की गणना भक्तों के बीच खुले पोर्च द्वारा की जाती है और प्रति माह करीब 18 से 20 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे हैं. सांवलिया सेठ के प्रति मुख्य रूप से राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के भक्तों में विशेष आस्था बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:- Diwali Offer: बंपर सेल का बाप! यहां मात्र 10 रुपए में कर सकते हैं शॉपिंग, कपड़े, जूते के साथ कई सामानों का भंडार
भक्त दे रहे अनोखे उपहारपिछले कुछ महीने में भगवान सांवलिया सेठ को चांदी की वस्तुएं चढ़ाने का क्रेज भक्तों में बढ़ा है. कभी कोई पेट्रोल पंप, कभी कोई बांसुरी, कमल का फूल, अफीम का डोडा, हेलीकॉप्टर जैसी वस्तुएं चांदी की बनाकर भेंट कर रहे हैं. धनतेरस के इस मौके पर भी एक भक्त ने भव्य चांदी का रथ और सांवलिया सेठ के लिए चांदी की पालकी भेंट की है. इन दोनों का वजन करीब 460 किलो है और इसमें करीब 23 किलो चांदी लगाई गई है. चांदी की रथ और पालकी आने के बाद मंदिर मंडल प्रबंधन ने भी भक्त का प्रसाद और ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 22:21 IST