Rajasthan

IIT Delhi से किया एमटेक, TCS में रहीं इंजीनियर, UPSC क्रैक करके बनीं IFS Officer, अब सुर्खियों में हैं छाईं

UPSC IFS Story: यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए IAS, IPS और IFS ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद वह अपने काम करने के तरीकों से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे ही एक आईएएफ ऑफिसर भाविका मंगलनंदन (IFS Bhavika Mangalanandan) हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दिए गए अपने तीखे जवाब के बाद चर्चा में हैं. उन्होंने यूएनजीए में अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा लगाए गए आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ‘जम्मू-कश्मीर में चुनाव को बाधित करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल’ किया था.

भाविका मंगलनंदन ने कहा कि सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर बुरी नजर रखता है और उसने जम्मू-कश्मीर, जो भारत का अविभाज्य और अभिन्न अंग है, वहां चुनावों को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल किया है.

IIT दिल्ली से की एमटेक की पढ़ाईIFS ऑफिसर भाविका मंगलनंदन (IFS Bhavika Mangalanandan) केरल के एलमकुलम की रहने वाली है. उन्होंने यूपीएससी 2015 की परीक्षा में 249वीं रैंक हासिल की हैं. भाविका मंगलनंदन ने अपने तीसरे प्रयास में यह रैंक हासिल की हैं. उन्होंने  आईआईटी दिल्ली से एनर्जी स्टडी में एमटेक की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए बैंगलोर में काम किया. उनकी मां एक सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन वे समाज सेवा, खासकर महिला सशक्तिकरण में बहुत शामिल हैं. समाज सेवा में उनकी भागीदारी ने उन्हें सिविल सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में अपनी कोचिंग की. यूपीएससी में उन्होंने ऑप्शनल पेपर के तौर पर ज्योग्राफी विषय लिया था.

टीसीएस में कर चुकी हैं कामभाविका मंगलनंदन (IFS Bhavika Mangalanandan) भारत की एक राजनयिक अधिकारी हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है. भारतीय राजनयिक, 2015 की IFS अधिकारी भाविका मंगलनंदन संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव हैं. भाविका ने विदेश मंत्रालय में अवर सचिव के रूप में भी काम किया है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार आईआईटी दिल्ली से एमटेक करने के बाद टीसीएस में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में सीनियर इंजीनियर मार्केटिंग के तौर पर भी काम किया है.

ये भी पढ़ें…यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, आंसर की uppbpb.gov.in पर जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेकIIM CAT 2024 के लिए किया है आवेदन, तो चेक कर लें ये ऑप्शन, नहीं तो फॉर्म हो सकता है रिजेक्ट!

Tags: Iit, UPSC

FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 19:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj