Rajasthan
Disposal of e-waste. Chief Minister will launch new e-waste managemen | ई-कचरे का निपटान अब होगा आसान, मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे नई ई-कचरा प्रबंधन नीति
जयपुरPublished: Jun 04, 2023 08:50:04 pm
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की E-waste management policy लॉन्च करेंगे।
ई-कचरे का निपटान अब होगा आसान, मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे नई ई-कचरा प्रबंधन नीति
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की E-waste management policy लॉन्च करेंगे। अल्बर्ट हॉल पर सोमवार सुबह सवा छह बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर तैयार की गई इस नीति के साथ राजस्थान जलवायु परिवर्तन नीति और राजस्थान वन नीति का भी विमोचन होगा।