Rajasthan
Police raided spa center, foreign girls arrested | चार विदेशी लड़कियों से मसाज ले रहा था लड़का, फिर वो ही हुआ जिसका लड़के को डर था, रोने लगा
जयपुरPublished: Dec 22, 2022 08:37:20 am
स्पा सेंटर से जब पुलिस ने लड़कों को अरेस्ट किया तो एक लड़का रोने लगा, पुलिस वालों को बोला गलती हो गई साहब, अब नहीं करूंगा गलती.. माफ कर दो।

जयपुर
राजस्थान के एक स्पा सेंटर में विदेशी युवतियों के साथ चार लड़कों को पुलिस ने संदिग्ध हालात में पकडा हैं। स्पा की आड़ में जिस्मफिरोशी होने की सूचना पुलिस को मिली थी उसके बाद पुलिस ने रेड की। पुलिस ने मौके से थाईलैंड की रहने वाली चार युवतियों को और चार युवकों को पकडा गया है। कार्रवाई राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एसपी के निर्देश पर की गई है।