Rajasthan
घर में चल रही थी दिवाली की सफाई, बक्शा खोलते ही आई फुफकार की आवाज, फिर…

महिला ने लोकल 18 को बताया कि वो बक्से के अंदर से सामान निकालकर बाहर रख रहे थे, तभी बिल्कुल नीचे की तरफ काला सांप बैठा हुआ था, जिसे देखकर परिवार के सभी सदस्य डर गए और इसे पकड़ने के लिए गोविंद शर्मा को बुलाया गया.