Rajasthan
गंगा दशहरा पर करें ये काम, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! #local18 – हिंदी

June 08, 2024, 09:29 IST Rajasthan
हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का महत्व बेहद खास माना जाता है. किसी भी पवित्र कार्य की शुरुआत करने से पहले गंगा स्नान या गंगाजल से छिड़काव कर उसे शुद्ध किया जाता है.गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है माना जाता है कि इसी दिन माता गंगा भगवान शिव के जटाओं से निकलकर धरती पर अवतरित हुई थी.