Health
क्या आप सनग्लास बिना क्वालिटी चेक किए खरीदते हैं? बिगड़ सकती है आंखों की सेहत, डॉक्टर ने बताया क्यों है खतरनाक

Cheap Sunglasses Side Effects: गर्मी बढ़ते ही लोग सनग्लास पहनना शुरू कर देते हैं. इनकी मदद से आंखों को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट किया जा सकता है और तेज धूप के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में डॉक्टर भी अच्छी क्वालिटी का सनग्लास पहनने के लिए सजेस्ट करते हैं. लेकिन कई लोग धूप से बचने के लिए रोड साइड मिलने वाले सनग्लास धरल्ले से खरीद लेते हैं और इसका इस्तेमाल करते रहते हैं जो फायदा पहुंचाने की बजाय, आंखों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है. खराब क्वालिटी वाले सनग्लास के इस्तेमाल पर आई स्पेशलिस्ट डॉ मैक्स ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि यह एक नहीं, दो तरह से आंखों को परमानेंट रूप से डैमेज करने का काम कर सकता है.