Health

Drinking beverages made with raw ice can cause serious harm know more details in hindi | आप कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं या धीमा जहर! बर्फ से बने पेय पदार्थ कैसे करते हैं नुकसान, यहां जान लें सच्चाई

Last Updated:May 17, 2025, 20:22 IST

Ice Cold Drink Side Effects: गर्मियों में कच्ची बर्फ से बने पेय पदार्थों में हानिकारक बैक्टीरिया और प्रदूषक हो सकते हैं, जो जठरांत्र संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं. डॉ. रेबेका पिंटो ने इसे स्वास्थ्य के लिए ह…और पढ़ेंआप कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं या धीमा जहर! बर्फ से बने पेयपदार्थ कैसे करते नुकसान

सेहत के लिए ठीक नहीं कच्ची बर्फ. एक्सपर्ट से जानिए इसके नुकसान.

हाइलाइट्स

कच्ची बर्फ में हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं.कच्ची बर्फ से बने पेय पदार्थ जठरांत्र संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं.गर्मियों में इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक पीना सेहत के लिए बेहतर है.

Ice Cold Drink Side Effects: गर्मियां अब अपने पूरे सितम पर हैं. इस मौसम में बर्फ से तैयार होने वाले जूस, नींबू पानी, शिकंजी, गन्ने का जूस और जलजीरा आदि की खूब भरमार होती है. ऐसे में हर कोई इसको पीने की इच्छा जाहिर करता है. लेकिन आपको बता दें कि, इन पेय पदार्थों में डाली जाने वाली बर्फ अक्सर अच्छी गुणवत्ता की नहीं होती है. इसलिए ये सभी ड्रिंक्स कुछ देर के लिए शरीर को ठंडक जरूर पहुंचाती हैं, लेकिन नुकसान अधिक होते हैं. अब सवाल है कि आखिर कच्ची बर्फ नुकसानदायक कैसे? कच्ची बर्फ के पेय पदार्थ पीने के नुकसान क्या हैं? इसी बात को लेकर पुणे की डॉ. रेबेका पिंटो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

कच्ची बर्फ नुकसानदायक कैसे

एक्सपर्ट के मुताबिक, कच्ची बर्फ नुकसानदायक होती है क्योंकि इसमें हानिकारक बैक्टीरिया, रोगजनकों और प्रदूषकों की संभावना अधिक होती है. वे बताती हैं कि जहां ये बर्फ बनती हैं वहीं हाईजीन की अनदेखी होती है. साथ ही कई बैक्टीरिया इसमें मिल जाते हैं. इसके अलावा, अनुपचारित पानी से बनी कच्ची बर्फ में ई. कोली, नोरोवायरस जैसे बैक्टीरिया और वायरस हो सकते हैं, जो जठरांत्र संबंधी बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, कच्ची बर्फ में पानी के स्रोत से गंदगी, मलबे और अन्य प्रदूषक भी हो सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj