Drugs From Drone: बॉर्डर के पास बकरी चरा रहा था शख्स, तभी खेत में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, अगले दिन BSF को मिली ऐसी चीज
बीकानेर के खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कल बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था. इसके बाद से ही जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. आज सर्च के दौरान उनके हाथ खेतों के बीच गिरे पीले रंग के पैकेट लगे. इन पैकेट्स में दो किलो से अधिक हेरोइन था. बाजार में इनकी कीमत करोड़ों है.
एक अक्टूबर को खाजूवाला के रोही इलाके में बॉर्डर के पास एक बकरी पालक ने काले रंग का ड्रोन देखा था. ड्रोन खेत के पास गिरा हुआ था. जिस जगह ड्रोन मिला, उससे मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर पाकिस्तान बॉर्डर है. इस घटना के बाद बीएसएफ के जवान और पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, इसके बाद से बीएसएफ के जवान लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे, जिसमें आज यानी दो अक्टूबर को उन्हें खेतों के बीच से दो किलो ड्रग्स मिले.
बकरीवाले की पड़ी थी नजरपाकिस्तान का ये ड्रोन कल ही बरामद कर लिया गया था. बॉर्डर के पास बकरी चरा रहे शख्स ने सबसे पहले इसे देखा था. इसके बाद उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इसकी जानकारी बीएसएफ को दी और उन्होंने आकर ड्रोन को कब्जे में लिया. इसके बाद टीम ने सर्च अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत आज उन्हें हेरोइन के पैकेट मिले. इन पैकेट्स के मिलने के बाद भी लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
ड्रोन से होती है तस्करीपिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन भारत की ओर आए हैं. बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में भी कई बार पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से ये ड्रोन भारत के बॉर्डर के पास के गांवों में भेजे जाते हैं. इन ड्रोन्स में ड्रग्स के पैकेट लटका दिए जाते हैं. ये ड्रोन इतने शक्तिशाली होते हैं कि ड्रग्स का भार सह लेते हैं. उसके बाद भारत में ड्रग माफिया इन्हें कब्जे में लेकर पंजाब और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं.
Tags: Drugs case, Drugs mafia, India pak border, Pakistan news, Trending news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 14:56 IST