drunk Indian Origin man shouts hindi slurs waves Pistol lighter Bangkok Video 41 year old Sahil Ram Thadani arrested|Video: बैंकॉक में देश का नाम खराब कर आया ये भारतीय शख्स, हिंदी में बकी गालियां, हथियार देखकर छूट जाएगी हंसी

Last Updated:October 19, 2025, 18:57 IST
साहिल ठडानी का वायरल वीडियो
बैंकॉक में एक भारतीय युवक ने देश का नाम खराब करने का काम किया है। नशे में धुत ये शख्स दूसरे देश की सड़कों पर हिंदी में गालियां बकता और राहगीरों को धमकाता दिखाई दिया। सिर्फ यही नहीं ये शख्स असली मुसीबत में तब फंस गया जब लोगों का ध्यान उसके हाथों की तरफ गया। खतरनाक हथियार लहराने के शक में जब पुलिस को बुलाया गया तो असलियत देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये शख्स गिरफ्तारी के बाद जोर-जोर से चीखता भी दिखाई दे रहा है।
बैंकॉक के सियाम स्क्वायर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय मूल का एक टूरिस्ट सड़क पर दहशत फैलाता दिख रहा है। हाफ पैंट, जैकेट और बैकपैक लिए ये शख्स बिना किसी उकसावे के हिंदी में गालियां बकने लगा। ये हरकत देखकर राहगीर फुटपाथ पर इकट्ठा हो गए और उसके हाथ में हथियार होने का शक जताने लगे। मामला बढ़ता देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे जबरदस्ती शांत कराने और हथियार छीनने की कोशिश की तब सच सामने आया, असल में ये कोई हथियार नहीं था बल्कि एक छोटा सा लाइटर था, जो गन की शेप में था।
This is Sahil Ram Thadani, an Indian tourist.
He went to Bangkok & consumed cann@bis there.
He then came on road & started thre@tning people showing his lighter as a gun