Rajasthan
Jaipur news in hindi: mandatars horse expensive price 80 lakhs rupees | जयपुर में 80 लाख का घोड़ा, हर माह खान-पान और देखभाल पर होता 50 हजार का खर्चा
जयपुरPublished: Dec 10, 2022 09:43:43 pm
जयपुर के राइडर मानदातार सिंह के पास 80 लाख रुपए का घोड़ा, आयरलैंड से ढाई साल पहले मंगवाया था आयरिश स्पोट्र्स होर्सेस नस्ल का घोड़ा, 5 साल है उम्र, मध्य प्रदेश की बिशनखेड़ी स्थित घुड़सवारी अकादमी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगा भाग

मुकेश विश्वकर्मा / जयपुर/भोपाल। जयपुर के रहने वाले राइडर मानदातार सिंह के पास 80 लाख रुपए का घोड़ा है। आयरिश स्पोट्र्स होर्सेस नस्ल के इस घोड़े की उम्र मात्र पांच साल है। इसकी खासियत स्पीड है। मानदातार ने बताया कि उन्होंने इस घोड़े को ढाई साल पहले आयरलैंड से मंगवाया था। इसका नाम फ्रेंक हाइट है। इस घोड़े से मैंने नेशनल चैंपियनशिप की हर कैटेगरी में पदक जीते हैं। इसके साथ ही जूनियर से सीनियर लेवल में भी पदक दिलवा रहा है।