त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने दी बड़ी सौगात, इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रुटचार्ट-Due to the festive season the railways gave a big gift special train service will run on this route know the route chart

बाड़मेर. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत पश्चिम सरहद पर बसे सरहदी बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 04819/04820 शुरू करने की घोषणा की है. यह ट्रेन 3 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को बाड़मेर से राजकोट के लिए रवाना होगी और वापसी में 4 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को राजकोट से रवाना होकर बाड़मेर पहुंचेगी.
उतर-पश्चिम रेलवे ने त्यौहारी सीजन व यात्री भार को देखते हुए बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर द्वि साप्ताहिक रेलसेवा संचालन करने का फैसला लिया है. रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर-राजकोट-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. गाडी संख्या 04819 बाडमेर-राजकोट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 03 अक्टूबर 2024 से 17 नवम्बर 2024 तक (14 ट्रिप) बाडमेर से प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 09.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे राजकोट पहुंचेगी.
इसी तरह गाडी संख्या 04820 राजकोट-बाडमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 04 अक्टूबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 01.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे बाडमेर पहुॅचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बाड़मेर,बायतू, बालोतरा, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धानेरा, भीलडी, महेसाणा, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर,वांकानेर व राजकोट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर द्वि साप्ताहिक रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें शामिल किए गए है. इससे बाड़मेर-राजकोट के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 23:13 IST