Dunki Box Office Collection Day 17 Saturday shahrukh khan film earn co | Dunki Box Office: ‘डंकी’ की सुनामी 17वें दिन हुई शांत, शनिवार को कलेक्शन की लगी लंका
मुंबईPublished: Jan 07, 2024 09:59:34 am
Dunki Box Office Collection Day 17: ‘डंकी’ के कलेक्शन में शनिवार को फिर गिरावट देखी गई है। फिल्म की रफ्तार हर दिन धीमी पड़ती जा रही है।
डंकी ने शनिवार 17वें दिन किया इतना कलेक्शन
Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘डंकी’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म का क्रेज हर दिन कम होता जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे ही सही आगे बढ़ रही है। कुछ दिनों पहले ही किंग खान की मूवी 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है। डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 400 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। पर फिल्म सालार से आगे निकल पाने में फेल हो रही है। ‘डंकी’ की कमाई डबल डिजिट से अब सिंगल डिजिट में सिमट गई है। ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार शनिवार के डंकी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। फिल्म की कमाई बेहद कम हुई है।