Tech

e-Passport launched in India knwo How to apply what are the benefits in hindi – e-पासपोर्ट हुआ भारत में लॉन्‍च, जानें कैसे करना है आवेदन, कौन से हैं फायदे

Last Updated:August 22, 2025, 12:04 IST

भारत सरकार ने e-पासपोर्ट सुविधा शुरू की है, जिससे देशभर के नागरिक इस नए पीढ़ी के यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. e-पासपोर्ट हुआ भारत में लॉन्‍च, जानें कैसे करना है आवेदन, कौन से हैं फायदे

नई द‍िल्‍ली. भारत सरकार ने देश में ई-पासपोर्ट सुविधा शुरू कर दी है. इस सुव‍िधा से देशभर के नागरिक नए जमाने के यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें क‍ि ई-पासपोर्ट सेवा को लॉन्‍च करने से पहले सरकार ने 1 अप्रैल, 2024 को इसका पायलट प्रोटेक्‍ट लॉन्‍च क‍िया था. पायलट प्रोजेक्‍ट में सफलता म‍िलने के बाद अब सरकार ने इसे जारी कर द‍िया है. हालांक‍ि फिलहाल, ये सुव‍िाधा भारत के कुछ ही पासपोर्ट कार्यालयों में उपलब्‍ध है. लेक‍िन जल्‍द ही इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा केंद्रों तक पहुंचाने का प्‍लान है. ई-पासपोर्ट को सामने के कवर पर शीर्षक के नीचे छपे छोटे सुनहरे रंग के प्रतीक से पहचाना जा सकता है, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग बनाता है.

भारत में ई-पासपोर्ट क्या है?भारत में ई-पासपोर्ट पारंपरिक पासपोर्ट का एडवा‍ंस वर्जन है, जिसमें भौतिक और डिजिटल दोनों विशेषताएं शामिल हैं. इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना होता है, जो व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ बायोमेट्रिक विवरण जैसे फिंगरप्रिंट और डिजिटल फोटो को सुरक्षित रूप से रखता है.

बाहर से, इसे पासपोर्ट के शीर्षक के ठीक नीचे सामने के कवर पर छपे छोटे सोने के प्रतीक द्वारा पहचाना जा सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है क‍ि ई-पासपोर्ट स्‍टैंडर्ड पासपोर्ट का प्रतिस्थापन नहीं है, बल्कि सुरक्षा को मजबूत करने, पारदर्शिता बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की प्रक्रिया को अधिक सुगम और कुशल बनाने के उद्देश्य से एक एडवांस वर्जन है.

ई-पासपोर्ट की खास बातें:भारतीय ई-पासपोर्ट को उच्च सुरक्षा और तेज प्रमाणिकता के लिए एडवांस तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है:1. सामने के कवर में एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक चिप2. बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, चेहरे की फोटो और आईरिस स्कैन शामिल3. व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, पासपोर्ट नंबर और अन्य जानकारी4. संपर्क रहित चिप के साथ एन्क्रिप्टेड एक्सेस के लिए अतिरिक्त सुरक्षा5. आईसीएओ (अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) दिशानिर्देशों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है6. नकली या डुप्लीकेशन की संभावना को कम करता है

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें:– आधिकारिक पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं.– नया खाता पंजीकृत करें या साइन इन करें, फिर ई-पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरें.– अपने निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का चयन करें.– ऑनलाइन ई-पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करें.– अपने चुने हुए केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.

अपॉइंटमेंट की तारीख पर बायोमेट्रिक एनरोलमेंट और डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन के लिए PSK या POPSK जाएं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 22, 2025, 12:04 IST

hometech

e-पासपोर्ट हुआ भारत में लॉन्‍च, जानें कैसे करना है आवेदन, कौन से हैं फायदे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj