Rajasthan
E-rickshaw women gangof Jaipur looted Rs 5 lakh from passenger, police registered case after 20 days | जयपुर में ई-रिक्शा महिला गैंग सक्रिय, सवारी से पांच लाख रुपए लूटे, पुलिस ने 20 दिन बाद किया मामला दर्ज

जयपुरPublished: Jan 11, 2024 05:22:30 pm
E-Rickshaw Female Gang Active In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर में फिर से बड़ी वारदात हुई है। महिला चोर गैंग ने पांच लाख पर हाथ मारा है। पूरी तरह से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद चारों ऐसी गायब हुई कि पुलिस उनको तलाश कर रही है। घटना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।
जयपुर में ई-रिक्शा महिला गैंग सक्रिय, सवारी से पांच लाख रुपए लूटे, पुलिस ने 20 दिन बाद किया मामला दर्ज
E-Rickshaw Female Gang Active In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर में फिर से बड़ी वारदात हुई है। महिला चोर गैंग ने पांच लाख पर हाथ मारा है। पूरी तरह से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद चारों ऐसी गायब हुई कि पुलिस उनको तलाश कर रही है। घटना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।