ईद का चांद: आज शाम जयपुर की निगाहें रहेंगी आसमान पर, झलक दिखते ही आ जाएगा खुशियों का पैगाम

Last Updated:March 30, 2025, 11:13 IST
Eid News: राजस्थान समेत देशभर में ईद कब मनाई जाएगी इसका फैसला आज रात को हो जाएगा. अगर आज रात को आसमां में चांद नजर आ गया तो ईद कल मनाई जाएगी. आइए जानें कौन और कैसे करता है इसका फैसला.
चांद दिखने पर निर्भर करेगा कि ईद कल मनाई जाएगी या नहीं.
हाइलाइट्स
आज शाम जयपुर में ईद का चांद देखने की कोशिश होगी.चांद दिखते ही ईद-उल-फितर का ऐलान होगा.हिलाल कमेटी चांद देखने और ऐलान की जिम्मेदारी निभाएगी.
जयपुर. रमजान का पवित्र महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज शाम का नजारा बेहद खास होगा. जयपुर में हजारों लोग अपने घरों की छतों और मस्जिदों से ईद के चांद के दीदार के करेंगे. रमजान के 29वें रोजे की इफ्तार के बाद शहर के हर कोने में चांद की तलाश शुरू होगी. इस्लामी परंपरा के अनुसार चांद दिखते ही ईद-उल-फितर का ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पूरे शहर में खुशियों की लहर दौड़ जाएगी.
जयपुर में चांद देखने और ईद के ऐलान की जिम्मेदारी हिलाल कमेटी के पास होती है. यह बैठक आज शाम मगरीब की नमाज के बाद जामा मस्जिद में होगी. वहां शहर के प्रमुख उलेमा और काजी चांद के दीदार की पुष्टि करेंगे. इस कमेटी में राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी, जयपुर शहर के मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी और जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैयद अमजद अली शामिल होते हैं. वे खुद मस्जिद की छत से चांद देखने की कोशिश करेंगे. अगर चांद नजर आ जाता है तो तुरंत मस्जिद से ऐलान कर दिया जाएगा.
चांद दिखने की प्रक्रिया कैसे होती है?शहर के लोग अपनी छतों से चांद देखने की कोशिश करेंगे. अगर किसी को चांद दिखता है तो इसकी सूचना जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी को दी जाएगी. कमेटी के सदस्य खुद भी चांद देखने की कोशिश करेंगे. अगर जयपुर में चांद नजर नहीं आता है तो अन्य जिलों और राज्यों से चांद दिखने की रिपोर्ट मंगवाई जाएगी. पूरे देश की हिलाल कमेटियों से संपर्क कर अंतिम फैसला लिया जाएगा. जयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में हिलाल कमेटी के फैसले को सर्वमान्य माना जाता है.
क्या आज ही दिखेगा ईद का चांद?खाड़ी देशों में चांद कल ही नजर आ चुका है और वहां आज ईद मनाई जा रही है. ऐसे में इस बात की संभावना काफी अधिक है कि भारत में भी आज ईद का ऐलान हो सकता है. अगर आज चांद दिख जाता है तो कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. अगर नहीं दिखा तो ईद एक दिन बाद मनाई जाएगी. ईद की नमाज के लिए ईदगाह और मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. हजारों लोग सुबह ईदगाह में जुटकर खुदा का शुक्रिया अदा करेंगे और दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी जाएंगी.
चांद की एक झलक और खुशियों का पैगामरमजान के पूरे महीने की इबादतों और रोजों के बाद ईद का दिन इनाम के तौर पर आता है. अब जयपुर के लोग उसी इनाम का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम आसमान में एक चमकती हुई हल्की-सी झलक ही इस खुशी को मुकम्मल कर देगी. अब देखना यह है कि जयपुर आज ही चांद की रोशनी में नहा उठेगा या एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा. चांद दिखते ही पूरे शहर में ईद की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. बाजारों में पहले ही सजावट, रोशनी और खरीदारी की धूम मची हुई है. मिठाइयों और कपड़ों की दुकानों पर चहल-पहल है. लोग सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और नए कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 11:13 IST
homerajasthan
ईद का चांद: आज शाम जयपुर की निगाहें रहेंगी आसमान पर, आएगा खुशियों का पैगाम!