Elon Musk shuts down two of three Twitter offices in India | भारत में Twitter के 3 में से 2 ऑफिसों को Elon Musk ने किया बंद, वर्कर्स को दिया यह आदेश….
नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2023 03:03:12 pm
Elon Musk’s Decision For Twitter India: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में कंपनी के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला भारत में ट्विटर के ऑफिसों से जुड़ा हुआ है। एलन ने हाल ही में भारत में ट्विटर के तीन में से दो ऑफिसों को बंद करने का फैसला लिया है।
Elon Musk
ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में ट्विटर यूज़र्स हैं। साथ ही ट्विटर की पॉपुलैरिटी भी काफी ज़्यादा है। पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को टेकओवर किया था। एलन ने ट्विटर को खरीदने के बाद से ही इसमें कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए। कई हज़ार लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया, कंपनी के वर्क कल्चर को पूरी तरह से बदल दिया गया, ट्विटर के मेन हेडक्वार्टर की कई चीज़ें नीलाम कर दी गई और यहाँ तक कि इस हेडक्वार्टर का किराया तक देना बंद कर दिया। अब हाल ही में एलन ने ट्विटर इंडिया के बारे में भी एक बड़ा फैसला लिया है।