इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, चौथे प्रयास में क्रैक किया JKPSC, ऐसे कुलगाम की लड़की ने रचा इतिहास
JKPSC Success Story: कहते हैं कि अगर कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो किसी भी चीज का हासिल किया जा सकता है. फिर चाहे कोई परीक्षा ही क्यों न हो, उसमें भी सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी जम्मू-कश्मीर की अफिया जावेद ने JKAS परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JKAS) 2023 में ओपन मेरिट कैटेगरी में 8वीं रैंक हासिल कर अपने जिले का मान बढ़ाया है.
JKAS में हासिल की 8वीं रैंक28 वर्षीय अफिया जावेद, कटापोरा, यारीपोरा, कुलगाम से ताल्लुक रखती हैं. जावेद अहमद लोन की बेटी अफिया ने कुल 1063 अंकों के साथ अपनी जगह सुरक्षित की. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JKAS) 2023 में 8वीं रैंक हासिल की हैं. वह पिछले प्रयासों में इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन सफलता से थोड़ा दूर रह गई थीं. इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर दोगुने मेहनत करके सफलता हासिल की हैं.
कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएटअफिया कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर रखी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय हमदर्द स्टडी सर्कल और ICP को दिया, जहां उन्होंने दो साल तक एकेडमिक एसोसिएट के रूप में कार्य किया, जहां इंटरव्यू की तैयारी की. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों से प्राप्त मार्गदर्शन और संसाधनों ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई.
जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए हैं प्रेरणाकंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट अफिया ने अपने परिवार के समर्थन को अपनी सफलता का आधार बताया. वह कहती है कि उनके परिवार ने उन्हें हर कदम पर उनका साथ दिया और उन्हें प्रेरित किया. अफिया की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए प्रेरणा है.
ये भी पढ़ें…EPFO में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 65000 है मंथली सैलरीCBSE 12वीं में 98.4% अंक, पहली बार में क्रैक किया NEET, ऐसे डॉक्टर बनने का आया ख्याल
Tags: Success Story
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 14:35 IST