‘जिसे चाहें उसे…’, बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद भड़के अरविंद केजरीवाल, किया ‘जेल भरो’ का ऐलान

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. अपने पूर्व सचिव बिभव कुमार को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को बीजेपी मुख्यालय में ‘जेल भरो’ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता रविवार दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और गिरफ्तारी देंगे.
स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘अब यह साफ हो गया है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. उन्होंने संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज उन्होंने मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया. राघव चड्ढा लंदन से वापस आ गए हैं. कुछ कह रहे हैं कि वे राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार करेंगे, फिर आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी हैं.’ केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं सोच रहा था कि वे हमें क्यों गिरफ्तार करना चाहते हैं. हमने क्या गलत किया?’
‘जेल-जेल का खेल बंद करें’अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘हमारा अपराध यह था कि हमने सरकारी स्कूलों, सरकारी अस्पतालों का विकास किया. वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं हमने 24×7 बिजली उपलब्ध कराई. वे ऐसा नहीं कर सकते.’ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी यह जेल-जेल का खेल बंद करें. कल दोपहर 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं- विधायकों, सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय आऊंगा. आप जिसे गिरफ्तार करना चाहते हैं, उसे गिरफ्तार कर लीजिए.” हम एक साथ जेल में जाना चाहते हैं. आपको लगता है कि आप हमें जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल सकते हैं? आप जितना अधिक हमें गिरफ्तार करेंगे, यह विचार उतना ही अधिक फैलेगा.’
राघव चड्ढा वापस लौटेमार्च के पहले हफ्ते में राघव चड्ढा यूके गए थे. 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. 10 अप्रैल को केजरीवाल को केवल चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई थी. आज राघव चड्ढा को दिल्ली में काले चश्मे के साथ केजरीवाल से मिलने जाते हुए देखा गया.
Tags: AAP, Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 18:55 IST