फोन चोरी होने पर डेटा का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे चोर, नए अपडेट में गूगल देगा बड़ा फीचर- android 15 update soon your phones will get anti theft feature to protect your data know how it work

गूगल द्वारा आयोजित किए गए गूगल I/O 2024 इवेंट में इस बार Android 15 को पेश नहीं किया गया था. लेकिन कंपनी ने इसे लेकर खास अपडेट शेयर किया है. नया एंड्रॉयड वेरिएंट पिक्सल सहित चुनिंदा डिवाइसों के लिए बीटा अवतार में पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस साल एंड्रॉयड 15 में एक ज़रूरी सुविधा आएगी जो उन लोगों को राहत देगी जो अपना फोन खोने से डरते हैं.
Google ने इस नई सुविधा को ‘Anti theft’ कहा है, और अब सवाल ये है कि ये लेटेस्ट बीटा एंड्रॉयड 15 वर्जन में कैसे देखा जा सकता है कि ये कैसे लोगों का फोन चोरी होने या खो जाने पर उनके डेटा को बचाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं…
टिपस्टर मिशाल रहमान ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि एंड्रॉइड 15 पर ये सुविधा कैसे आ रही है, ये यूज़र्स के लिए क्या पेशकश करती है और इसकी तुलना ऐपल के ‘theft protection’ फीचर से कैसे की जाती है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
पता चला है कि Google इस सुविधा को काम करने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपके फोन की संभावित चोरी के संकेतों को समझने के लिए इसे जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर की मदद की भी आवश्यकता होगी. AI तकनीक फीचर को ये देखने में मदद करती है कि क्या फोन का इस्तेमाल करने का सामान्य पैटर्न बाधित हो गया है, और अगर यह कुछ अलग हरकत का पता लगाता है, तो फोन बिना कोई अलार्म बजाए खुद ही लॉक हो जाएगा.
इस फीचर सपोर्ट के बारे में अच्छी खबर ये है कि इस साल के आखिर में 10 या उससे ऊपर चलने वाले किसी भी एंड्रॉयड फोन को Google Play सर्विस के लिए एक अपडेट के माध्यम से एक्टिव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
इतना ही नहीं इस मोड में डिवाइस को रीसेट करने का कोई भी संभावित प्रयास बेकार हो जाएगा क्योंकि Google आपके अकाउंट के क्रेडेंशियल मांगेगा जिसके बिना फोन को दोबारा सेट करना संभव नहीं होगा.
ये भी जान लें…नए फीचर को लेकर दूसरी जरूरी बात ये है कि Find My Device टूल को एक्टिवेट करना आसान नहीं होगा क्योंकि ऐसे किसी भी प्रोसेस के लिए आपके स्क्रीन क्रेडेंशियल जैसे पिन या फिंगरप्रिंट आईडी की जरूरत होगी. Google का कहना है कि फीचर का यह हिस्सा सिर्फ चुनिंदा डिवाइसों के लिए ही उपलब्ध होगा, और आखिर में आपके पास अपने फोन को रिमोट लॉक करने का ऑप्शन होता है.
Tags: Google, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 14:21 IST