सीमित संसाधनों में भी बड़ा सपना! कमाल की गेंदबाज है गांव की यह लड़की, सामने वाली टीम को कर देती है धराशायी

Last Updated:April 06, 2025, 22:24 IST
राजस्थान के ब्यावर जिला स्थित छोटे से गांव खेडेला की रहने वाली 13 वर्षीय कविता भील अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी नई पहचान बना रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बोलिंग सबसे अधिक पसंद है…और पढ़ेंX
कविता भील
हाइलाइट्स
कविता भील ने बिना एकेडमी के बनाई पहचान.कविता को जसप्रीत बुमराह की बोलिंग पसंद है.अच्छी सुविधा मिलने पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकती है.
अजमेर. राजस्थान के ब्यावर जिले के छोटे से गांव खेडेला की रहने वाली 13 वर्षीय कविता भील अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी नई पहचान बना रही है. वह हर मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से सामने वाली टीम को धराशायी कर देती है. स्थानीय टूर्नामेंट में भी कविता ने दो बार पांच विकेट लेने का कारनाम कर चुकी है, इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कई बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रही है. खास बात यह है कि गांव मेंं खेल मैदान और सुविधााओं की कमी होने के बावजूद कविता अपनी खेल प्रतिभा का जलवा दिखा रही है.
सुविधा मिलने पर देश का कर सकती है प्रतिनिधित्व
कविता के हुनर को तराश रहे उनके कोच मनोज सुनारिया ने लोकल 18 को बताया कि 2023 व 2024 में स्टेट व विभागीय टूर्नामेंट खेल चुकी है. सुनारिया ने आगे बताया कि कविता बिना किसी एकेडमी व बिना किसी सुविधा के यहां तक पहुंची है. उन्होंने बताया कि अगर कविता को अच्छी सुविधा मिले, तो वह बहुत आगे तक जा सकती है. उसमें खेलने की प्रतिभा है. उन्होंने बताया कि यकीन है कि कविता एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. कविता के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरेलू कार्य संभालती है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कविता की खेल के प्रति इतनी लगन है कि वह रोजाना फटे-पुराने जूते के सहारे ही प्रैक्टिस करती है.
अच्छे ग्राउंड और क्रिकेट किट की है दरकार
कविता को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बोलिंग सबसे अधिक पसंद है. कविता ने बताया कि वह कक्षा आठ की छात्रा है और 2022 से क्रिकेट खेल रही है. अपनी बॉलिंग के जरिए एक अलग पहचान बनाना चाहती है. इसके लिए रोजाना सुबह 2 घंटे और शाम को 4 घंटे प्रैक्टिस करती है. कविता ने आगे बताया कि खेलने के लिए गांव की स्कूल में बना एक ही ग्राउंड है. वह भी कंकड़- पत्थरों से भरा पड़ा है. अक्सर बॉलिंग के दौरान इन कंकड़ों से चोट भी लग जाती है. कविता आगे कहती है कि अगर खेलने के लिए एक अच्छा ग्राउंड और किट मिल जाए तो अपनी मेहनत से अपने देश का नाम जरूर रोशन करेंगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 22:24 IST
homerajasthan
कमाल की गेंदबाज है गांव की यह लड़की, सीमित संसाधनों के बावजूद है बड़ा सपना