‘मेरा उस पर आज भी…’, अक्षय कुमार को लेकर ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताई हैरान करने वाली वजह

नई दिल्ली. साल 2022 में निर्देशक अनीज बज्मी ‘भूल भुलैया 2’ लेकर आए थे. लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने रूह बाबा का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता था. ‘भूल भुलैया 2’ को अक्षय के बिना रिलीज करने में काफी परेशानियां भी आई थीं. खुद डायरेक्टर ने बताया है कि लोगों ने फिल्म की सफलता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था.
‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता ने मेकर्स और दर्शकों के साथ-साथ कार्तिक आर्यन को भी हैरान कर दिया था. इस फिल्म की सफलता का जो चमत्कार कार्तिक आर्यन ने किया कि इस बात का खुद उन्हें भी भरोसा नहीं था कि उनकी ये फिल्म कुछ ऐसे कमाल कर सकती हैं. अनीस बज्मी ने हाल ही में ‘भूल भुलैया 2’ की रिलीज से पहले की कठिनाइयों को याद किया है. उन्होंने इसका कारण अक्षय कुमार का फिल्म से गायब होने को बताया है.
साल में 3 ब्लॉकबस्टर देने वाला सुपरस्टार, रोमांटिक रोल करने से करता है परहेज, फेमस डायरेक्टर ने किया खुलासा
कार्तिक के फैंस ने दिया था साथ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन की कास्टिंग को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. कई लोगों का मानना था कि अक्षय कुमार को इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म सीरीज से नहीं हटाना चाहिए था, जबकि कार्तिक के फैंस ने इस ऐलान का स्वागत किया और कार्तिक के फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने पर खुशी जताई. इस कास्टिंग निर्णय के पीछे की असली वजह आज तक सामने नहीं आई है.
फिल्म की सफलता पर लोगों को था शक Showsha को दिए इंटरव्यू में साअनीस बज्मी ने बताया कि “किसी कारणवश, अक्षय जी सीक्वल नहीं कर सके और निर्माता या मैं उन्हें ऐसी स्थिति में फिल्म में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं करना चाहते थे लेकिन हां, अक्षय एक शानदार अभिनेता हैं और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्म में उन्होंने बेहतरीन काम किया होता. अगर वह होते तो. ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशनल मटेरियल की सराहना की गई थी, लेकिन दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्यों को लगा कि फिल्म फ्लॉप साबित होगी. “जब ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई, तो बहुत परेशानियां थीं, टीजर को भी पसंद नहीं किया, सबको लगा था फिल्म नहीं चलेगी.
अक्षय के बिना नहीं की थी फिल्म बनाने की कल्पनाअपनी बात आगे रखते हुए अनीज बज्मी ने कहा, मैं चाहता था कि हर हाल में अक्षय उस फिल्म से जुड़े. क्योंकि वह ‘भूल भुलैया’ में इतने अच्छे लगे थे कि उनके बिना सीक्वल बनाने का विचार भी नहीं किया जा सकता था. लेकिन हमने ‘भूल भुलैया 2’ को बहुत ईमानदारी और दिल से बनाया, जो चीजे हमारे पास थी, सब यूज की एक बार जब यह रिलीज हुई, तो लोगों ने कार्तिक को उतना ही पसंद किया जितना उन्होंने अक्षय जी को किया था.
बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फ्यूचर में ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी में कैमियो के लिए अक्षय से बात करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं कभी भी उनसे बात कर सकता हूं. मेरे दिल में उनके लिए बहुत प्यार है. मुझे लगता है कि मेरा एक हक है उन पर. मैं उनसे बात कर सकता हूं और उन्हें अपनी फिल्मों में एक किरदार निभाने के लिए मना भी सकता हूं. मेरा उनके साथ ऐसा रिश्ता है कि मेरा उन पर पूरा हक है.
Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:02 IST