RBSE 10th, 12th Exam 2025 Date: राजस्थान बोर्ड परीक्षा इस महीने होगी आयोजित, 19.93 लाख छात्र होंगे शामिल, जानें डिटेल

RBSE Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जो कोई भी छात्र शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने परीक्षा की डेट को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी महीने के अंत में आयोजित की जाएगी. इसके बारे में डिटेल जानकारी RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में जारी की जाएगी.
19.93 लाख छात्र परीक्षा में होंगे शामिलराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं वर्ष 2025 के फरवरी महीने के अंत में शुरू होंगी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बार, परीक्षा में करीब 50,000 अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे, जिससे कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 19.93 लाख हो गई है. यह बढ़ोतरी छात्रों की लगातार बढ़ती रुचि को बताती है.
परीक्षा केंद्र गठन पर आगामी बैठकपरीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों का गठन आवश्यक है. इसे लेकर अगले महीने जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या और अन्य व्यवस्थाओं पर विचार किया जाएगा. इस बार बोर्ड द्वारा बेहतर आयोजन और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:00 IST