Delhi Weather: दिल्ली में अब दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी लाएगी परेशानी – delhi ncr weather western disturbance active in national capital imd forecast dust storm rain on saturday

नई दिल्ली. देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगते इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर दिखने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में तटवर्ती इलाकों के साथ ही दक्षिणी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. अब देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है, लेकिन यहां फिलहाल मानसून एक्टिव नहीं हुआ है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इसके प्रभाव के चलते शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने और गरज के साथ्ज्ञ बारिश होने की संभावना है. इससे भीषण गर्मी से झुलस रहे राजधानी वासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
IMD ने दिल्ली के मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार (8 जून 2024) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले भी तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है, जिससे हीट वेव जैसी कंडीशन पैदा हो गई.
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाजदौसा में शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया आसमान में पीली घटा छा गई और उसके बाद जोरदार अंधड़ आया. आंधी तूफान से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. जिले में अनेक जगहों पर टिन-टप्पर उड़ गए. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के पोल और पेड़ भी गिर गए. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का टोल बूथ भी इस अंधड़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. काफी तेज अंधड़ के बाद बारिश भी हुई. इस दौरान जिले के आने के इलाकों में कुछ मिनट के लिए बूंदाबांदी तो कहीं पर तेज बारिश का दौर देखने को मिला. पहले अंधड़ और उसके बाद हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
IMD का ऑरेंज अलर्टइससे पहले, मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में देर शाम 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. आईएमडी ने कहा था कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी की एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
(इनुपट: भाषा)
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecast, Western Disturbance
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 23:45 IST