Fatehsagar lake 4 gates opened Collector worshiped and covered Chunari Tourist Place Tourism rjsr


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उदयपुरवासियों ने देश के दूसरे शहरों और विदेशों में रह रहे अपने परिजनों को भी वर्चुअली फतहसागर झील के गेट खुलने का नजारा दिखाया.
Fatehsagar lake 4 gates opened: विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल लेक सिटी उदयपुर की खुशियों का सागर छलक गया है. झीलों की नगरी की नामचीन फतहसागर झील के चार गेट खोल दिये गये हैं. शहरवासियों ने दिल खोलकर इसका स्वागत किया है. झील के गेट खुलने से उदयपुर की खुशियों को चार चांद लग गये हैं.
उदयपुर. लेक सिटी (Lake city) में लंबे समय से कोरोना के साये में जी रहे उदयपुरवासियों (Udaipur) के लिए गुरुवार का दिन खुशियों की नई सौगात लेकर आया. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने फतहसागर झील (Fatehsagar Lake) के एक-एक कर चारों गेट खोले तो शहरवासियों और पर्यटकों के बीच खुशियों के नए दरवाजे खुलते चले गए. उदयपुर की फतहसागर झील के गेट खुलने का शहरवासियों पूरे साल इंतजार रहता है. फतहसागर के गेट खोले तो शहरवासियों ने पानी का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया. उदयपुर में माना जाता है फतहसागर का चलना खुशियों के सागर के चलाने जैसा है. कलेक्टर ने पूजा-अर्चना कर उपस्थित सभी लोगों और उदयपुरवासियों को फतहसागर झील भरने की बधाई दी.
जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी के बीच कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंत्रोच्चारण के बीच झील के पानी की पूजा-अर्चना की और चुनरी ओढ़ाई. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय के लिए झील के चारों गेट खोले गए हैं. बाद में गेट की ऊंचाई कम कर दी गई. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे झील में पानी की आवक बढ़ेगी उसी के अनुसार गेट खोले या बंद किए जाएंगे.
कैमरों में कैद किया नजारा
जिला कलेक्टर देवड़ा ने गुरुवार सुबह जैसे ही फतहसागर झील का पहला गेट खोला तो लोगों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करना चाहता था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उदयपुरवासियों ने देश के दूसरे शहरों और विदेशों में रह रहे अपने परिजनों को भी वर्चुअली फतहसागर झील के गेट खुलने का नजारा दिखाया. सोशल मीडिया पर लाइव करने के साथ ही दिनभर शहरवासियों ने फतहसागर झील के वीडियो और पोस्ट अपलोड किए. शाम को भी फतहसागर पाल की रंगत और निखरी नजर आई. गुरुवार से नवरात्र शुरू होने के साथ ही फतहसागर झील के गेट खुलने से नवरात्र का उत्साह दुगुना हो गया. उल्लेखनीय कि उदयपुर शहर अपनी झीलों के कारण दुनियाभर में लेक सिटी के रूप में प्रसिद्ध है. उदयपुर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार है और यह देश विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.