Four robbers who stole jewelery worth Rs 60 lakh from courier company | कूरियर कंपनी के कर्मचारियों से 60 लाख के जेवर लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार
जयपुरPublished: Jan 23, 2024 12:59:59 am
– 40 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद
– आरोपियों में कूरियर कंपनी का पूर्व कर्मचारी भी शामिल
– सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों को पकड़ा
बजाज नगर थाना पुलिस ने करीब 19 दिन पहले एक कूरियर कंपनी के दो कर्मचारियों से 60 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले जाने के मामले में चार लुटेरों को रविवार देर रात बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 40 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद किए हैं।
डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बामनवास स्थित छोटी लाख निवासी चेतराम गुर्जर, डिगोह निवासी रामकेश गुर्जर, लेखराज गुर्जर व अभयपुरा निवासी सागर मीणा को गिरफ्तार किया। प्रकरण में आरोपियों का बामनवास निवासी एक साथी लेखराज बैरवा फरार चल रहा है। लेखराज के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वारदात के समय वही पिस्टल लेकर आया था। डीसीपी यादव ने बताया कि आरोपियों में सागर मीणा साजिशकर्ता है। वह पहले उक्त कूरियर कंपनी में काम कर चुका था और उसे पता था कि कूरियर के जरिए लाखों रुपए कीमत के जेवर के पार्सल आते जाते हैं।