Fund of Rs 63 lakh deposited in the account of Rajasthan Congress | मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों की सख्ती का दिखा असर, पीसीसी के खाते में जमा हुए 63 लाख रुपए
-कांग्रेस के तमाम विधायकों और मंत्रियों के एक माह की सैलरी सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के खाते में पहुंची, मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक संगठन को चलाने के लिए मंत्री-विधायकों, पूर्व विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को साल में एक बार देना होता है फंड, बार-बार नोटिस और रिमाइंडर कराने के बावजूद मंत्री विधायक नहीं जमा करा रहे थे पैसा, विधायक दल की बैठक में मंत्री-विधायकों से एक माह की सैलरी के लिए करवा गए थे सहमति हस्ताक्षर
जयपुर
Published: April 09, 2022 11:25:41 am
जयपुर। संगठन चलाने और रोजमर्रा के खर्चे के लिए पार्टी के मंत्री-विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साल में एक बार 1 माह का वेतन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के खाते में देने के लिए मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशो के आदेशों को बार-बार दरकिनार करने वाले जनप्रतिनिधियों पर सख्त एक्शन लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने सीधे मंत्री विधायकों के खाते से पैसा निकालना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक फार्मूला अपनाया गया जिसके तहत कांग्रेस के 108 मंत्री-विधायकों से 1 माह का वेतन सीधे विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के खाते में पहुंचा है।

pcc jaipur
बकाया 88 लाख में से 63 लाख रुपए पीसीसी के खाते में जमा
वहीं मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक मार्च माह में मंत्री विधायकों पर बकाया चल रहे हैं 88 लाख रुपए में से 63 लाख रुपए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के खाते में जमा हुए हैं और शेष बचे पैसे अगले माह पीसीसी के खाते में जमा होंगे।
विधायक दल की बैठक में मंत्री-विधायकों से कराए गए थे सहमति हस्ताक्षर
दरअसल मंत्री-विधायकों को लंबे समय से पीसीसी की ओर से नोटिस और रिमाइंडर भेजकर पैसा जमा कराने को कहा जा रहा था लेकिन हर बार ही मंत्री-विधायक इसकी अवहेलना कर रहे थे।
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने सख्त एक्शन लेते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में सभी मंत्रियों-विधायकों से मार्च माह का वेतन पीसीसी के खाते में जमा कराने के लिए सहमति हस्ताक्षर लिए गए थे और उसके बाद उसे विधानसभा को सौंपा गया था जिसके बाद विधानसभा से सीधे ही मंत्री विधायकों के 1 माह का वेतन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के खाते में पहुंचा और कुल 63 लाख रुपए पीसीसी के खाते में जमा हो गए अब शेष बचे पैसे अगले माह फिर पीसीसी के खाते में आएंगे।
क्या हैं मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिश
दरअसल मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक मंत्री-विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों, बोर्ड निगमों के चेयरमैन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पीसीसी मेंबर, एआईसीसी मेंबर, जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख के लिए अलग-अलग राशि फंड के तौर पर साल में एक बार देने के प्रावधान निर्धारित किए गए हैं।
किसको कितना देना होता है फंड
-कैबिनेट मंत्री————65000 रुपए (सालाना)
-राज्यमंत्री————– 62000 रुपए (सालाना)
-बोर्ड निगमों के चेयरमैन–62000 रुपए (सालाना)- राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त
-विधायक————— 40000 रुपए सालाना)
-एआईसीसी मेंबर——- 600 रुपए सालाना)
पीसीसी मेंबर————300 रुपए सालाना निर्धारित है।
इनका कहना है
लंबे समय से मंत्री-विधायक बकाया जमा नहीं करा रहे थे, लेकिन इस बार मंत्री-विधायकों की मार्च माह की सैलरी सीधे पीसीसी के खाते में जमा हुई है। कुल मिलाकर 63 लाख रुपए खाते में हैं। शेष बकाया अगली बार जमा होगा।
सीताराम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस
अगली खबर