Funny Video: जब अफरीदी-सिद्धू की न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात, भारतीय दिग्गज बोला- ‘है कोई इससे सोना मुंडा..’

हाइलाइट्स
शाहिद अफरीदी नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर से मिले. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान यह मुलाकात हुई.सिद्धू-अफरीदी की मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान जहां मैदान पर दो बड़ी टीमों की टक्कर देखने को मिली. वहीं, मैदान के बाहर दोनों देशों के बड़े-बड़े दिग्गज एक दूसरे के साथ नजर आए. इस वक्त सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को शाहिद अफरीदी के साथ गले मिलते देखा जा सकता है. इसी तरह एक अन्य वीडियो में अफरीदी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए.
भारत और पाकिस्तान की टीमें आमतौर पर द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट और एशिया कप में यह दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं. यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर्स के लिए एक दूसरे के साथ मिलने के मौके भी कम ही आते हैं. न्यूयॉर्क के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई तो क्रिकेट के अंबेस्डर के तौर पर दोनों देशों के दिग्गजों को आईसीसी की तरफ से मैच देखने के लिए आने का न्योता दिया गया.