Rajasthan
Gehlot govt answer will come on budget speech in assembly | विधानसभा में बजट भाषण पर आज आएगा सरकार का जवाब, कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 10:35:55 am
-नए जिलों के गठन की घोषणा को लेकर फिलहाल असमंजस, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की बजाए सतीश पूनिया रखेंगे बजट भाषण पर अपना पक्ष, 46 सवाल लगे हैं आज प्रश्नकाल में, मुख्यमंत्री के बजट भाषण पर आज बहस का अंतिम दिन
rajasthan vidhan sabha
जयपुर। 15वीं विधानसभा के चल रहे आठवें सत्र के दौरान 10 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट पेश करने के बाद विधानसभा में बजट पर बहस जारी है। बहस का आज अंतिम दिन है। बजट पर आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपनी अपनी बात रखेंगे और उसके बाद बजट पर सरकार का रिप्लाई भी आएगा।