आधी रात को 4 जवान भाई हाईवे पर खड़े होकर कर रहे थे बात, अचानक वाहन की शक्ल में आई मौत, चारों को ले गई अपने साथ

कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर जिले में दो दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे ने एक ही कुनबे चार परिवारों को उम्रभर नहीं भूलने वाला जख्म दे डाला. इस हादसे में एक ही परिवार के चार जवान लड़कों की मौत हो गई. ये चारों आपस में चचेरे भाई थे. इनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं दो ने इलाज के दौरान उदयपुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के चार जवान बेटों की मौत से उनके गांव में ऐसा मातम पसरा है कि दो दिन बाद भी वहां चुप्पी छाई हुई है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह सड़क हादसा शुक्रवार रात को उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना इलाके में हुआ था. वहां चार चचेरे भाई उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. उसी दौरान वहां से गुजरी तेज रफ्तार बोलेरो ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. इससे दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
करंट के झटके ने तोड़े सपने, 2 सगे जवान भाइयों की मौत से टूटा परिवार, एक को बचाने चक्कर में गई दूसरे की भी जान
युवकों के घरों से चीत्कारें उठी तो सहम गया पूरा गांवसूचना पर स्थानीय थाना पुलिस वहां पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को सुबह उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों अन्य भाइयों की भी मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद युवकों के घर से परिजनों की चीत्कारें उठने लगी. इससे पूरा गांव सहम गया. किसी ग्रामीण की हिम्मत नहीं हुई कि वह उनको ढांढस बंधाने उनके पास जा सके.
चारों भाई किसी काम के लिए गांव से अहमदाबाद जा रहे थेपुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि ये चारों भाई किसी काम के लिए गांव से अहमदाबाद जा रहे थे. रास्ते में वे एक होटल के सामने रुके थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही एक बोलेरो ने उनको कुचल दिया. हेड कांस्टेबल सुखलाल ने बताया कि चारों युवक ऋषभदेव थाना इलाके के परसाद कस्बे के पास स्थित चणावदा गांव के रहने वाले थे. उनकी पहचान जालम मीणा (25), अशोक मीणा (20), विनोद मीणा (20) और राजू मीणा (22) मीणा के रूप में हुई है. चारों चचेरे भाई थे. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Big accident, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 13:37 IST