Rajasthan

Girl Demand 10 lakh rupees by implicating in Honey Trap of MBBS student caught himself check full details rjsr

दौसा. दौसा कोतवाली पुलिस ने प्रेम जाल (Honey Trap) में फंसाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाली महिला सुमन मिश्रा (Suman Mishra) को गिरफ्तार किया है. यह महिला पूर्व में भी कई लोगों को हनी ट्रेप में फंसा चुकी है. रुपये नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा देती है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला अब तक ऐसे पांच मामले दर्ज करवा चुकी है लेकिन वे सभी फर्जी पाये गये हैं. महिला द्वारा झूठा मुकदमे दर्ज करवाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है.

दौसा कोतवाली प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि हैनी ट्रेप के मामले में जयपुर निवासी सुमन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. सुमन जयपुर के ज्योति नगर की रहने वाली है. आरोपी महिला ने दौसा के एक युवक को प्रेम जाल में फंसाया. बाद में उससे 10 लाख रुपये की डिमांड की. सुमन के प्रेम जाल में फंसे युवक ने उसे डेढ़ लाख रुपये दे भी दिये, लेकिन वह दस लाख पर अड़ी रही. दस लाख रुपये नहीं मिलने पर सुमन ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. लेकिन पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुये सुमन मिश्रा को ही गिरफ्तार कर लिया.

युवक से ऐंठ लिये थे डेढ़ लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक आरोपी सुमन मिश्रा ने दौसा के एमबीबीएस कर रहे खुरी गांव के युवक और उसके दोस्त को प्रेम जाल में फंसाया. प्रेम जाल में फंसने के बाद सुमन ने युवक से 10 लाख रुपये की डिमांड की. रुपये नहीं देने पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. उसके बाद पीड़ित युवक ने सुमन को डेढ़ लाख रुपये दे भी दिए. लेकिन फिर भी वह 10 लाख रुपये लेने पर अड़ी रही. जब उसे दस लाख रुपये नहीं मिले तो उसने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

सुमन को पुलिस ने आज किया है गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने भी सुमन की ओर से झूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब जांच की तो सुमन का मुकदमा झूठा पाया गया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुमन मिश्रा पूर्व में भी कई बार हनी ट्रैप की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. प्रेम के जाल में फंसा कर पैसों की डिमांड करती है. उसके बाद जब पैसे नहीं आते तो सामने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देती है.

सुमन अब तक पांच मुकदमें दर्ज करवा चुकी है
दौसा कोतवाली प्रभारी लाल सिंह के अनुसार सुमन अब तक जयपुर के विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज करा चुकी है. पुलिस की जांच में सभी पांचों मुकदमे झूठे पाए गए हैं. आरोपी महिला द्वारा झूठा केस दर्ज कराने पर पुलिस की ओर से उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 182 के तहत भी कार्रवाई की गई है.

आपके शहर से (दौसा)

  • Honey Trap: प्यार का जाल फेंककर फंसाती है ये बाला, 5 झूठे मुकदमें दर्ज करवा चुकी है, अब पकड़ी गई

    Honey Trap: प्यार का जाल फेंककर फंसाती है ये बाला, 5 झूठे मुकदमें दर्ज करवा चुकी है, अब पकड़ी गई

  • 4 साल की बच्ची ने किया पुनर्जन्म का दावा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

    4 साल की बच्ची ने किया पुनर्जन्म का दावा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

  • 15 साल पहले इकलौते बेटे का किया अंतिम संस्कार, फिर श्मशान से कभी घर नहीं लौटी मां, जानिए क्यों?

    15 साल पहले इकलौते बेटे का किया अंतिम संस्कार, फिर श्मशान से कभी घर नहीं लौटी मां, जानिए क्यों?

  • भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

    भांजे का मायरा भरने के लिये 2 बोरों में रुपये भरकर पहुंचे 3 मामा, नोट गिनने में लगे कई घंटे

  • कलयुग में सतयुग का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है बैन, घरों में नहीं लगता ताला

    कलयुग में सतयुग का अहसास कराता है यह गांव, इन 4 चीजों पर है बैन, घरों में नहीं लगता ताला

  • Rajasthan: दलित युवक का अपहरण, बांधकर लाठियों से पीटा, शराब के बाद पिलाया पेशाब, हालत गंभीर

    Rajasthan: दलित युवक का अपहरण, बांधकर लाठियों से पीटा, शराब के बाद पिलाया पेशाब, हालत गंभीर

  • SDM को बोले BJP सांसद- जूते चाटने का इतना ही शौक है तो पार्टी क्यों नहीं ज्वॉइन कर लेते?

    SDM को बोले BJP सांसद- जूते चाटने का इतना ही शौक है तो पार्टी क्यों नहीं ज्वॉइन कर लेते?

  • देवर से मिलने भाभी पति को देती थी नींद की गोलियां, सच सामने आने लगा तो मारकर फेंक दिया

    देवर से मिलने भाभी पति को देती थी नींद की गोलियां, सच सामने आने लगा तो मारकर फेंक दिया

  • चाचा-चाची ने तांत्रिक से करवा दिया भतीजी का रेप, गर्भवती हुई तो गिरवा दिया बच्चा

    चाचा-चाची ने तांत्रिक से करवा दिया भतीजी का रेप, गर्भवती हुई तो गिरवा दिया बच्चा

  • RSMSSB APRO Recruitment 2022: राजस्थान एपीआरओ भर्ती के लिए 31 जनवरी से फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    RSMSSB APRO Recruitment 2022: राजस्थान एपीआरओ भर्ती के लिए 31 जनवरी से फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

  • बेटी नहीं थी तो गाय-नंदी की पूरे रीति-रिवाज से कराई शादी, कन्यादान किया, 5 दिन तक चली रस्में

    बेटी नहीं थी तो गाय-नंदी की पूरे रीति-रिवाज से कराई शादी, कन्यादान किया, 5 दिन तक चली रस्में

Tags: Crime story, Dausa news, Honey Trap, Rajasthan latest news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj