Rajasthan
'अच्छे दिन' के लिए बचा रखा था 2.50 लाख का माल, रातों-रात गोदाम खाली कर गए चोर
मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव का है. एक कमरे में 40 क्विंटल सरसों रखी हुई थी और दूसरे में कपास थी. 17-18 मई की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर कमरे की दरवाजे की खिड़की तोड़कर कमरे में रखी करीब 40 क्विंटल सरसों चोरी कर ले गए.