Rajasthan
Government procurement of wheat is increasing continuously, there will be no delay in achieving the procurement target | लगातार बढ़ती जा रही गेहूं की सरकारी खरीद, लक्ष्य हासिल करने में नहीं होगी देरी
जयपुरPublished: May 07, 2023 02:10:09 pm
गेहूं की सरकारी खरीद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। अनुमान है कि इस बार गेहूं खरीद का सरकारी खरीद लक्ष्य हासिल करने में कोई देरी नहीं होगी।
लगातार बढ़ती जा रही गेहूं की सरकारी खरीद, लक्ष्य हासिल करने में नहीं होगी देरी
गेहूं की सरकारी खरीद ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। अनुमान है कि इस बार गेहूं खरीद का सरकारी खरीद लक्ष्य हासिल करने में कोई देरी नहीं होगी। आसानी से पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि देश में पिछले साल गेहूं का उत्पादन 1060 लाख टन के करीब था, जबकि इस साल मौसम का तापमान नियंत्रित रहा। मगर, बारिश होने से गेहूं की क्वालिटी तो हल्की हो गई, लेकिन गेहूं का उत्पादन चौतरफा बढ़ा है।