IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम में ग्रैंड अपग्रेड! VIP सीटें बढ़ीं, दर्शकों के लिए होगा बड़ा सरप्राइज

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 12:28 IST
हर साल सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के कई मैच होते हैं, हजारों की संख्या में लोग यहां मैच देखने पहुंचते हैं. इस बार सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के लिए खास तैयारियां चल रही हैं, जिनमें स्टेडियम में विशेष रूप …और पढ़ेंX
इस बार IPL के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में 500 VIP सीटों बढ़ाई गई हैं.
हाइलाइट्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम में 500 VIP सीटें बढ़ाई जा रही हैं.IPL 2025 से पहले स्टेडियम की तैयारियां जोरों पर हैं.स्टेडियम की क्षमता 50 हजार करने पर काम शुरू होगा.
जयपुर:- खेल प्रेमियों के लिए जल्द ही IPL 2025 सीजन की शुरुआत होने वाली है, इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे ही जयपुर में भी प्रदेश के सबसे बड़े किक्रेट स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हर साल सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के कई मैच होते हैं, हजारों की संख्या में लोग यहां मैच देखने पहुंचते हैं. इस बार सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के लिए खास तैयारियां चल रही हैं, जिनमें स्टेडियम में विशेष रूप से एंट्री गेट, ड्रेसिंग रूम, पवेलियन को दोबारा से तैयार किया जा रहा है.
साथ ही लोगों के बैठने के लिए सीटें, मैन स्टेडियम में आने वाले डोर भी तैयार किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि जयपुर में हर साल IPL मैच के दौरान पूरा स्टेडियम भरा रहता है. दशकों की संख्या में कोई कमी नहीं रहती, इसलिए हर साल IPL से पहले स्टेडियम में छोटे मोटे कामों को पहले ही तैयार कर लिया जाता है. साथ ही हर साल स्टेडियम में लगातार बढ़ते दर्शकों की संख्या को देखते हुए स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में जल्द ही 50 हजार क्षमता करने पर भी काम शुरू होगा.
इस बार स्टेडियम में बढ़ेगी 500 VIP सीटजयपुर में होने वाले IPL मैच में दूर-दूर से VIP लोग भी किक्रेट मैच देखने आते हैं, इसलिए इस बार स्टेडियम में साउथ पवेलियन में VIP लोगों के लिए 500 सीटें अलग से तैयार हो रही हैं, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो IPLसे पहले पूरा हो जाएगा. अलग से VIP सीटों के अलावा स्टेडियम में पवेलियन में भी क्षमता बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें साउथ पवेलियन की ओर बने टीमों के ड्रेसिंग रूम को भी बड़ा किया जाएगा.
पवेलियन के साथ ही ड्रेसिंग रूम के ऊपर वाले हिस्से पर सीटों की संख्या लगभग 500 बढ़ने पर काम चल रहा है. पवेलियन और ड्रेसिंग रूम के अलावा स्टेडियम में प्रेसीडेंट बॉक्स भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें कि IPL से पहले ये सारा काम राजस्थान रॉयल्स अपने खर्चे से करवा रहा है, जिसमें लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपए खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें:- कुरकुरे लेने निकला 2 साल का मासूम, तभी अचानक सड़क पर गूंजी चीख, अनहोनी समझ भागते आए परिजन, फिर…
दर्शकों के लिए भी स्टेडियम में होगी 50 हजार क्षमताहर साल होने वाले IPL मैचों के में दशकों की भीड़ इस कदर होती है कि स्टेडियम में एक भी सीट खाली नहीं रहती है. इसलिए दर्शकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही सवाई मानसिंह स्टेडियम की क्षमता में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी. जयपुर में होने वाले IPL मैच को देखने के लिए लोगों की इस कदर दिवानगी रहती है कि स्टेडियम के आसपास की बड़ी इमारतों से लोग मैच देखते हैं. आपको बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में गाड़ियां पार्क करने और तमाम प्रकार की सभी सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन स्टेडियम की क्षमता 20 से 25 हजार है. इसलिए अधिक से अधिक लोग मैच देख ही नही पाते हैं. इस साल स्टेडियम में VIP सीटों को बढ़ाने पर काम चल रहा है और आईपीएल के बाद बड़े स्तर पर क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 12:28 IST
homerajasthan
IPL के लिए सजकर तैयार हो रहा सवाई मानसिंह स्टेडियम, VIP सीटें बढ़ीं