Entertainment
2 घंटा 25 मिनट की क्राइम-थ्रिलर फिल्म, जिसमें कातिल हो गया फुर्र और फंस गया ‘बेचारा’, इसके आगे दृश्यम-महाराजा भी फेल

05
‘ओरु कुप्रसिधा पय्यान’ की कास्ट पर आए तो इसमें टोविनो थॉमस, सरन्या पोनवन्नन, निमिषा सजयन, अनु सीतारा, सिद्दीकी, दिलेश पोथन से लेकर बालू वर्गीस जैसे सितारे भी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 8 नंबर 2018 में रिलीज हुई थी. 2 घंटा 25 मिनट की इस फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस भी किया था और रिव्यू भी शानदार मिले थे.