Livestock assistant recruitment exam will be held for 2540 posts, not 2041, 499 posts increased, this is the reason

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 13:34 IST
अब पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 2540 हो गई है. पहले यह भर्ती परीक्षा 2041 पदों पर होनी थी. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. कोई भी पात्र अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचार…और पढ़ें
2540 पदों पर भर्ती होगी
पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर बेरोजगार युवाओं को राहत दी है. इस भर्ती परीक्षा में चयन बोर्ड ने 499 पदों की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 2540 हो गई है. पहले यह भर्ती परीक्षा 2041 पदों पर होनी थी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि जल्दी ही संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी.
पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. कोई भी पात्र अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. इस भर्ती परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च है. बोर्ड के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर बायोलॉजी/बायोलॉजी एंड फिजिक्स/केमिस्ट्री/एग्रीकल्चर केमिस्ट्री और एक साल/ दो साल का लाइव स्टॉक असिस्टेंट में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए.
आरक्षित वर्गों को मिलेगी छूटइस भर्ती परीक्षा में राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष को 5 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला 10 साल की छूट दी जाएगी.
युवा कर रहे थे पद बढ़ाने की मांग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हो रही पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा भर्ती में पद बढ़ाने की मांग पिछले कुछ समय से उठ रही थी. पदों की संख्या बढ़ाने से इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे यूवाओ में खुशी है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 13:34 IST
homecareer
पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में 499 पदों की बढ़ोतरी, कुल पद अब 2540