दुल्हन को देखते ही बावला हुआ दूल्हा, ऐसे किया Kiss कि मच गया गदर, 24 घंटे बाद घर से भागी लड़की – groom went mad to see bride kiss openly at forehead people anger next morning girl eloped
नई दिल्ली/हापुड़. प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बदलने की कई कहानियां सामने आती रहती हैं. दिल्ली से सटे हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक युवक-युवती का सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आखिरकार उनकी शादी तय कर दी गई. पहले से तय तिथि पर बारात आई. जयमाल की तैयारी चल रही थी और स्टेज पूरी तरह से तैयार था. उसी वक्त दूल्हा बावला हो गया और मांग में सिंदूर भरने से पहले ही होने वाली पत्नी के माथे को चूम लिया. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन पक्ष काफी नाराज हो गए. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. काफी मशक्कत के बाद टकराव बंद हुआ और बारात बैरंग वापस लौट गई. इस घटना के बाद अगली सुबह लड़की घर से भाग गई. अब हापुड़ की यह प्रेम कहानी वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22 मई को हापुड़ नगर के एक मोहल्ले में शादी की जोरशोर से तैयारी चल रही थी. बारात के आने का समय हो रहा था, जिसे देखते हुए दुल्हन पक्ष हर चीज की व्यवस्था करने में जुटे थे. बारात अपने समय पर लड़की पक्ष के घर पहुंच गई. नाश्ता पानी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की गई. जयमाला के लिए स्टेज पूरी तरह से सजधज कर तैयार थी और महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. दूल्हा के स्टेज पर पहुंचने के बाद दुल्हन भी स्टेज पर पहुंच गई. उसके बाद मामले में ट्विस्ट आ गया.
सुहागरात के अगले दिन पति ने दिया तलाक, दुल्हन बोली-मैं वो नहीं जो तुम समझ रहे… वजह सुन कर पुलिस भी हैरान
किस के बाद तनातनीजयमाल के लिए दूल्हा और दुल्हन मंच पर मौजूद थे और रस्में निभाई जा रही थीं. दोनों पक्ष के लोग डांस करने में मगन थी. उसी वक्त दूल्हे ने आव देखा न ताव और दुल्हन के माथे को चूम लिया. इसके बाद तो मानो भूचाल आ गया हो. दुल्हन पक्ष को दूल्हे की यह हरकत जरा भी रास नहीं आई. नाराजगी देखते ही देखते टकराव में बदल गई. जहां शादी की शहनाइयां गूंज रही थी, वहां चीख पुकार मच गई. इस टकराव में कई लोग घायल हो गए. वर पक्ष के साथ ही वधू पक्ष के लोग भी घायल हो गए. किसी तरह मामले को शांत कराया गया. बारात दुल्हन लिए बिना विदा हो गई.
लड़की ने छोड़ा घरइस घटना की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और वाकये ने दुल्हन पक्ष के पैरों तले की जमीन खिसका दी. बारात के बैरंग लौटने के 24 घंटे के बाद ही लड़की भी घर से भाग गई. रिपोर्ट के अनुसार, युवती अपने प्रेमी के एक रिश्तेदार के घर पहुंचकर उसे फोन किया और इस कदम की जानकारी दी. इसके बाद लड़का भी पहुंचा, फिर उनकी रीति-रिवाज के साथ शादी करवा दी गई. सात फेरे लेने के बाद लड़की अपने ससुराल चली गई. अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है.
Tags: Hapur News, Love marriage
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 20:09 IST