Rajasthan
Gut microbiome plays a key role in children’s brain development, study | बच्चों के दिमाग के विकास में पेट के कीटाणुओं का अहम रोल, शोध में खुलासा

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 12:31:47 pm
एक नए शोध में पता चला है कि बच्चों के पेट में मौजूद कीटाणुओं (माइक्रोबायोम) का सीधा संबंध उनके दिमाग के विकास और काम करने के तरीके से होता है.
Gut microbiome plays a key role in children’s brain development, study
एक नए शोध में पता चला है कि बच्चों के पेट में मौजूद कीटाणुओं (माइक्रोबायोम) का सीधा संबंध उनके दिमाग के विकास और काम करने के तरीके से होता है. अब तक के शोध बताते थे कि पेट के कीटाणु दिमाग की कुछ बीमारियों में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन स्वस्थ बच्चों में ये किस तरह दिमाग के विकास को प्रभावित करते हैं, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं थी.