Rajasthan wildlife crime : राजस्थान में शिकारियों ने बेरहमी से 7 बंदरों का किया कत्ल, हालात देखकर कांप उठे वन विभाग के अधिकारी

Last Updated:April 18, 2025, 11:20 IST
Udaipur News: उदयपुर के कुंभलगढ़ वन्य अभ्यारण्य में शिकारियों ने सात बंदरों का बेरहमी से शिकार कर डाला. बाद में उनको कई टुकड़ों में बांट दिया. शिकारी बंदरों का मांस खाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन वन विभाग के …और पढ़ें
वन विभाग की टीम की गिरफ्त में आए शिकारी.
हाइलाइट्स
उदयपुर में 7 बंदरों का बेरहमी से कत्ल किया गया.वन विभाग ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया.बंदरों का मांस, हथियार और बाइक बरामद.
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. उदयपुर के सायरा थाना इलाके में शिकारियों की गैंग ने 7 बंदरों का बेरहमी से कत्ल कर डाला. आदिवासी कथौड़ी परिवार के 12 सदस्यों की गैंग ने इन बंदरों का शिकार किया था. बाद में सभी बंदरों को कई टुकड़ों में काट दिया. बंदरों के शिकार की सूचना पर वन विभाग अधिकारी मौके पूरी टीम के साथ वहां पर पहुंचे. बाद में कड़ी मशक्कत कर सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल के कथौड़ी परिवार के सदस्यों की ओर से गुरुवार को कुंभलगढ़ वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र के रिछवाड़ा गांव में बंदरों के शिकार की जानकारी सामने आई थी. उसके बाद हायला और बोखड़ा वन क्षेत्र के अधिकारी सुरक्षा बल के वहां पहुंचे. मौके पर दिल को दहला देने वाला दृश्य सामने आया. शिकारियों ने बंदरों के टुकड़े-टुकड़े कर रखे थे. वे इन बंदरों का मांस खाने की तैयारी में थे.
बंदरों का मांस, हथियार और चार बाइक बरामदआरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घेरने की कोशिश की. लेकिन वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ वहां गई थी. लिहाजा उन्होंने शिकारियों के प्रयास को विफल कर दिया. बाद में सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वन विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से बंदरों का मांस, हथियार और चार बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
आरोपियों ने बंदरों का शिकार करना कबूल कियावन विभाग की टीम ने शिकारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही सभी सामान को जब्त कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सभी 12 आरोपियों ने बंदरों का शिकार करना कबूल किया है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उनको जेल भेज दिया गया.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 11:20 IST
homerajasthan
शिकारियों ने बेरहमी से 7 बंदरों का किया कत्ल, देख कांप उठे वन विभाग के अधिकारी



