National
RBI DIGITA: आरबीई के जन्मदिन में शामिल होंगे PM मोदी, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने ‘डिजिटा’ एजेंसी होगी लांच | RBI Digital India Trust Agency will bring down fake loan apps DIGITA

चीनी एजेंसी कर रही थी जासूसी
पिछले दिनों इस बात का खुलासा हुए था कि चीनी एजेंसियां ने केवल ऐसे एप के माध्यम से भारतीय लोगों से जबरदस्त उगाही कर रही हैं बल्कि वह इसके माध्यम से जासूसी भी कर रही हैं। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने ऐसे एप के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई की। अब तक 2200 लेंडिंग एप हटा दिया गया है।
क्या है आरबीआई की ‘डिजिटा’?
‘डिजिटा’ (Digital India Trust Agency) अवैध एप की जांच पड़ताल करेगा। इसके तहत जिस एप का प्रमाणीकरण नहीं होगा उसे गूगल स्टोर से हटा दिया जाएगा। जिसे भी ऑनलाइन वित्तीय कारोबार करना होगा उसे यहां पंजीकरण कराना होगा। इससे पारदर्शिता आएगी और फर्जी एप की पहचान आसान होगी।