Himachal Crime News: हिमाचल की हिमुडा कॉलोनी में 30 साल की युवती की हत्या, कमरे में मिली डेडबॉडी
बद्दी (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी-नालागढ़-बरोटीवाला के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के भटोलीकलां में हिमुडा के एक खाली कमरे में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला को धारदार हथियार से मारा गया है और गर्दन और सिर में तेज हथियार से हमला किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बरोटीवाला के भटोलीकलां के हिमुडा कॉलोनी का यह मामला है. कालोनी में रहने वाली एक अन्य महिला ने कमरे में महिला का खून से लथपथ शव देखा और फिर शोर मचाया. उसने हिमुडा कालोनी के केयर टेकर मुक्ति राम को सूचना दी. केयर टेकर ने इसकी सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. महिला की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की आयु 30 वर्ष के लगभग है. महिला कौन है, यहां खाली कमरे में क्यों आई, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
हिमुडा सोसायटी के प्रधान प्रीतम सिंह ठाकुर और सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि सुनसान जगह पर यह कालोनी होने से यहां पर आपराधिक मामले होते रहते हैं. कालोनी में कुछ कमरे खाली होने से यहां पर नशेड़ी लोग आते रहते है. यहां पर पुलिस की गश्त कभी कभार होती है और यहां पर रूटीन में गश्त करने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है.
एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक स्पैशल टीम का गठन कर छानबीन शुरू कर दी है. बरोटीवाला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
Tags: Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Solan news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 06:57 IST