Rajasthan
hindu festival calendar 2023 in hindi, hindu calendar 2023 | नववर्ष 2023 में आएंगे 13 हिंदू महीने, कुल 26 एकादशी, 148 दिनों का रहेगा चातुर्मास
जयपुरPublished: Dec 10, 2022 02:13:24 pm
Hindu Calendar 2023: नववर्ष 2023 में व्रत-त्योहारों की शुरुआत दो जनवरी को पुत्रदा एकादशी के साथ होगी। वहीं करीब तीन वर्ष बाद अधिकमास आने के कारण इस बार 24 के स्थान पर कुल 26 एकादशी व्रत रहेंगे तथा समूचे वर्ष आस्था का वास रहेगा।

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। नववर्ष 2023 में व्रत-त्योहारों की शुरुआत दो जनवरी को पुत्रदा एकादशी के साथ होगी। वहीं करीब तीन वर्ष बाद अधिकमास आने के कारण इस बार 24 के स्थान पर कुल 26 एकादशी व्रत रहेंगे तथा समूचे वर्ष आस्था का वास रहेगा। हिंदू पंचांग व नवसंवत्सर के अनुसार इस वर्ष में अधिक मास सहित कुल 13 हिंदू महीने आएंगे।