Rajasthan
Hip joint damaged for the third time, replaced by complex surgery | तीसरी बार खराब हुआ हिप जॉइंट, जटिल सर्जरी कर बदला

जयपुरPublished: Jan 29, 2024 09:13:05 pm
डॉक्टरों ने 78 साल के मरीज के हिप जॉइंट ठीक कर बड़ी राहत दी है। दरअसल, मरीज का तीसरी बार हिप जॉइंट खराब हो गया और वे पूरी तरह बिस्तर पर आ गए।
जयपुर। डॉक्टरों ने 78 साल के मरीज के हिप जॉइंट ठीक कर बड़ी राहत दी है। दरअसल, मरीज का तीसरी बार हिप जॉइंट खराब हो गया और वे पूरी तरह बिस्तर पर आ गए। साथ ही उन्हें हड्डियों की एंकालूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस नाम की गंभीर बीमारी भी थी। सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. ललित मोदी ने एक जटिल री-रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कर मरीज का तीसरी बार हिप जॉइंट ठीक किया।