How To Set UPI PIN Without A Debit Card in hindi – डेबिट कार्ड के बिना भी सेट कर सकते हैं UPI पिन, आसान है तरीका; जानें स्टेप बाय स्टेप – hindi news, tech news

Last Updated:February 27, 2025, 12:59 IST
How To Set UPI PIN Without A Debit Card : अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप उसके बिना भी यूपीआई पिन सेटअप कर सकते हैं. यहां जानिये कैसे.
डेबिट कार्ड न होने पर भी आप अपने आधार कार्ड की मदद से यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
आधार कार्ड से UPI पिन सेट कर सकते हैं.फोन नंबर आधार और बैंक से लिंक होना चाहिए.UPI ऐप में आधार विकल्प चुनकर पिन सेट करें.
How To Set UPI PIN Without A Debit Card in hindi: इसमें कोई शक नहीं है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI ने आपके रोजमर्रा के लेन-देन के तरीके को बदल दिया है. जहां पहल आप जेब में पैसे लेकर चलते थे अब मोबाइल में लेकर चलते हैं. किराने का सामान खरीदने से लेकर दोस्त को पैसे भेजने तक, यूपीआई की मदद से आपका काम चुटकियों में होता है. इसके लिए आपके पास सिर्फ एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या UPI ID होना चाहिए. लेकिन हर UPI लेन-देन के लिए आपको 4 या 6 अंकों वाले UPI पिन की जरूरत पडती है, जो ये वेरिफाई करता है कि पेमेंट सही व्यक्ति कर रहा है. वैसे देखा जाए तो अभी तक पिन को सेट करने के लिए पारंपरिक रूप से डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन अब आपके पास एक और ऑप्शन है. और वो ऑप्शन है आपका आधार कार्ड.
जी हां, आप अपने डेबिट कार्ड के बिना भी यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं. दरअसल, कम लोगों को ही इस बारे में पता है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आपको यूपीआई पिन सेट करने के लिए दो ऑप्शन देता है. पहला डेबिट कार्ड का ऑप्शन और दूसरा आधार कार्ड से पिन सेट करने का विकल्प. आइये आपको बताते हैं कि डेबिट कार्ड के बिना भी आप अपना पिन नंबर कैसे सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card rules: कितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम और पता? 99% लोग नहीं जानते
आधार कार्ड के जरिए UPI PIN सेट करने के लिए ये जरूरी1. आपका फोन नंबर, आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.2. आपको मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए.
बिना डेबिट कार्ड UPI PIN कैसे सेट करें1. UPI ऐप खोलें और अपने बैंक अकाउंट का डिटेल दर्ज करें.2. UPI पिन सेटअप के लिए ऑप्शन चुनें.3. इसमें आप आधार वाला ऑप्शन चुनें.4. वेरिफाई करने के लिए आधार नंबर के पहले 6 अंक दर्ज करें.5. आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.6. आपका UPI पिन बनाने के लिए कहा जाएगा.7. नया पिन सेटअप करें और OTP और अपना UPI पिन फिर से दर्ज करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 12:59 IST
hometech
डेबिट कार्ड के बिना भी सेट कर सकते हैं UPI पिन, आसान है तरीका; जानें स्टेप्स