how to transfer chat from skype to teams in hindi – Skype मई में हो रहा हमेशा के लिए बंद, Teams में ऐसे ट्रांसफर करें अपनी चैट – Hindi news, tech news

Last Updated:March 02, 2025, 14:57 IST
Skype मई 2025 में बंद हो रहा है और Microsoft यूजर्स को Teams पर ले जा रहा है. अगर आप अपने Skype अकाउंट में मौजूद चैट को सहेजना चाहते हैं या टीम्स में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. जानिये कैसे.
skype से चैट कैसे ट्रांसफर करें
हाइलाइट्स
Skype मई 2025 में बंद हो रहा है.Skype चैट और डेटा को Teams पर ट्रांसफर करें.Teams Free में एडवांस फीचर्स उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली. Skype मई 2025 में बंद हो रहा है और अगर आप अपने स्काइप अकाउंट में मौजूद चैट और डेटा को लेकर परेशान हैं तो अब रिलैक्स करें. क्योंकि आप अपने चैट और डेटा को Teams पर ट्रांसफर कर सकते हैं. अपनी चैट और कॉन्टैक्ट्स को खोए बिना आप आसानी से अपने चैट ट्रांसफर कर सकते हैं. Teams Free में मीटिंग होस्ट करने, कैलेंडर मैनेज करने और कम्युनिटी बनाने और उनसे जुड़ने जैसे कई एडवांस फीचर भी हैं. अपने Skype अकाउंट से Teams Free में लॉग इन करके, आपके चैट और कॉन्टैक्ट ऐप में दिखाई देंगे, ताकि आप वहीं से शुरू कर सकें जहां आपने छोड़ा था.
5 मई 2025 से पहले Teams Free यूजर्स, Skype यूजर्स के साथ कॉल और चैट कर सकते हैं और Skype यूजर्स Teams Free यूजर्स के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप सभी के साथ जुड़े रह सकते हैं, चाहे वे कोई भी ऐप इस्तेमाल करें. Skype डायल पैड मई से मौजूदा सशुल्क यूजर्स के लिए Skype वेब पोर्टल और Teams Free के भीतर उपलब्ध होगा. अगर आप स्काइप से टीम्स में अपने चैट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: आज भारत में लॉन्च हो रहे ये 4 फोन, 200MP कैमरा फोन के फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
टीम्स में कैसे ट्रांसफर करें अपने चैट1. सबसे पहले, Microsoft Teams डाउनलोड करें. Microsoft Teams वेबसाइट पर जाएं . अपने डिवाइस के लिए सही वर्जन चुनें जैसे कि Windows, Mac, Android या iOS. डाउनलोड हो जाने के बाद, फाइल खोलें और इसे इंस्टॉल करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसमें बस कुछ ही मिनट लगते हैं.
2. इसके बाद, अपने Skype डिटेल का उपयोग करके Teams में साइन इन करें. Teams ऐप खोलें और “साइन इन” पर क्लिक करें. वही यूजर्स नाम और पासवर्ड डालें जो आप Skype के लिए इस्तेमाल करते हैं. अगर आपका Skype अकाउंट Microsoft अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो Teams उसे अपने आप पहचान लेगा. अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो “पासवर्ड भूल गए” पर क्लिक करें और इसे रीसेट करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉला करें.
3. लॉगइन करने के बाद, Teams आपके Skype चैट और कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमेटिकली सिंक कर देगा. आपको खुद कुछ भी ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है. बस चैट सेक्शन में जाएं और आपको अपनी सभी पुरानी बातचीत दिखाई देगी. अगर कुछ छूट गया है, तो स्पेशल कॉन्टैक्ट या मैसेज सर्च के लिए सर्च बार का उपयोग करें. कभी-कभी, सिंक करने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए अगर आपकी चैट तुरंत दिखाई नहीं देती हैं, तो कुछ मिनट बाद फिर से चेक करें.
अब आप Teams का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. आप संदेश भेज सकते हैं, वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं और Skype की तरह ही अपनी बातचीत जारी रख सकते हैं. अगर आपके कुछ दोस्त अभी भी Skype पर हैं, तो चिंता न करें टीम और Skype यूजर्स अभी भी एक-दूसरे से चैट और कॉल कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 14:47 IST
hometech
Skype मई में हो रहा हमेशा के लिए बंद, Teams में ऐसे ट्रांसफर करें अपनी चैट