‘कैसे समझूं बेबी को किस फूड से है एलर्जी?’, डॉक्टर से जानें इसका जवाब, फीडिंग करते वक्त रहेंगी टेंशन फ्री
Baby food allergy symptoms: जब बेबीज को पहली बार मांएं सॉलिड खिलाना शुरू करती हैं तो अक्सर दिमाग में यह सवाल उठता है कि कहीं यह फूड बच्चे को एलर्जी तो नहीं करेगा? अगर आपके मन में यह आता है कि आखिर कैसे पता चले कि मेरे बच्चे को किस फूड से एलर्जी हो सकती है, तो इसका जवाब आप यहां जान सकते हैं. कांगड़ा फोर्टिस के पीडियाट्रिशियन डॉ पुनीत आनंद ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के पोस्ट पर हाल ही में शेयर की. उन्होंने बताया कि आप किस तरह समझ सकते हैं कि आपके बच्चे को किस फूड से एलर्जी हो सकती है.
क्यों होती है फूड एलर्जीफूड एलर्जी तब होती है जब बेबी का इम्यून सिस्टम फूड के किसी पार्टिकल को खतरनाक समझकर उसके विरोध में एक एलर्जिक रिएक्शन स्टार्ट कर देता है. आपको जानकारी हो कि बच्चों में आमतौर पर एलर्जी करने वाले फूड हैं, गाय या किसी जानवर का दूध, अंडे, फिश, मूंगफली, अखरोट और काजू.