खाजूवाला में पेयजल संकट गहराया! डिग्गियां खाली, SDM रमेश कुमार का एक्शन, PHED को टैंकर भेजने के सख्त निर्देश

Last Updated:May 20, 2025, 11:25 IST
बीकानेर के खाजूवाला में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. अभी ढंग से गर्मियां आई भी नहीं है और पानी ने यहां अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है. स्थिति को देखते हुए SDM रमेश कुमार ने गांवों का दौरा कर PH…और पढ़ें
बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पेयजल संकट ने गंभीर रूप ले लिया है
बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पेयजल संकट ने गंभीर रूप ले लिया है. क्षेत्र की अधिकांश डिग्गियों में पानी खत्म हो चुका है, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट को देखते हुए उपखंड अधिकारी (SDM) रमेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई गांवों का दौरा किया और पेयजल स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) को गांवों में तत्काल टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज मांझू ने अनूपगढ़ शाखा में चार दिन तक पेयजल आपूर्ति की घोषणा की है, जिसके बाद ही सिंचाई के लिए पानी का रेगुलेशन शुरू होगा.
पेयजल संकट की गंभीरताखाजूवाला, जो बीकानेर जिले का एक महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र है, इन दिनों भीषण गर्मी और पेयजल की कमी से जूझ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र की डिग्गियां पूरी तरह खाली हो चुकी हैं और पानी की आपूर्ति लगभग ठप है. इससे न केवल आमजन का दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है बल्कि पशुधन और कृषि कार्य भी संकट में हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की है.
SDM रमेश कुमार का त्वरित एक्शनपेयजल संकट की गंभीरता को समझते हुए SDM रमेश कुमार ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने खाजूवाला के कई गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद, उन्होंने PHED अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति तुरंत शुरू की जाए. साथ ही, उन्होंने जलदाय विभाग को पेयजल भंडारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके. SDM ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज मांझू को स्थिति से अवगत कराया और तत्काल समाधान की मांग की.
PHED और सिंचाई विभाग की भूमिकाअतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज मांझू ने इस संकट को प्राथमिकता देते हुए घोषणा की कि अनूपगढ़ शाखा में अगले चार दिन तक पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद ही सिंचाई के लिए पानी का रेगुलेशन शुरू होगा. यह निर्णय क्षेत्र के लिए राहत की बात है क्योंकि पेयजल की कमी ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. PHED के सहायक अभियंता (AEN) मुकेश पुरी और कनिष्ठ अभियंता (JEN) सुरजाराम लगातार फिल्ड में मौजूद हैं और टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर भी टैंकरों की व्यवस्था शुरू कर दी गई है ताकि हर गांव तक पानी पहुंच सके.
क्षेत्र की चुनौतियां और दीर्घकालिक समाधानखाजूवाला जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल संकट कोई नई समस्या नहीं है. राजस्थान में भूजल स्तर के लगातार गिरने और अनियमित मानसून के कारण कई क्षेत्रों में पानी की कमी एक बारहमासी समस्या बन गई है. 2024 में डाउन टू अर्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में टैंकर माफिया ने पानी की कमी का फायदा उठाकर अवैध रूप से पानी बेचना शुरू कर दिया है जिसके लिए कोई कानूनी ढांचा मौजूद नहीं है. खाजूवाला में भी ऐसी स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता. विशेषज्ञों का कहना है कि दीर्घकालिक समाधान के लिए भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन और आधुनिक जल प्रबंधन प्रणालियों को लागू करना आवश्यक है. साथ ही नहरों और डिग्गियों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि पानी का समुचित वितरण हो सके.
स्थानीय लोगों की मांग और विरोधपेयजल संकट और बिजली कटौती को लेकर खाजूवाला में स्थानीय लोगों और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राहत की मांग की है. लोगों का कहना है कि पिछले 15-20 दिनों से पेयजल की भारी किल्लत ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन भी किया, जिसमें प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
खाजूवाला में पेयजल संकट गहराया! डिग्गियां खाली, SDM रमेश कुमार का एक्शन



